Chehre Ke Gaddhe : हमारे फेस से सम्बंधित कई तरह की समस्या होती है जैसे पिम्पल्स होना, फुंसी होना इत्यादि जो की हमारे फेस की सुंदरता को नष्ट कर देती है इसीलिए हम आपको आपके चेहरे के गड्ढे भरने के लिए कुछ उपाय बताते है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने चेहरे के गड्ढो की समस्या को दूर कर सकते है | वैसे कई तरह के घरेलु इलाज होते है जिन्हे आप जड़ी बूटियों की सहायता से कर सकते है | इसीलिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ बेहतरीन उपचारो को जाने जिनकी मदद से आप आसानी से अपने चेहरे के गड्ढो को भर सकते है |
यहाँ भी देखे : ब्यूटी पार्लर टिप्स इन हिंदी
चेहरे पर गड्ढे होने के कारण
Chehre Par Gaddhe Hone Ke Karan : अगर आपके चेहरे पर गड्ढे हो रहे है तो क्या आपको जानकारी है की ये गड्ढे किन करने से हुए है ये कुछ कारण है जिनकी मदद से आप जान सकते है कि गड्ढे कैसे भरेंगे :
- चेहरे पर मुहांसे होने की वजह से
- चेहरे के दानो को फोड़ने से
- दवाई के इन्फेक्शन से
- हारमोंस का असंतुलन होना
- एलर्जी
- चेहरे की कील को नाखुनो से नोचने पर
यहाँ भी देखे : दुल्हन का मेकअप कैसे करे
चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के उपाय
हल्दी और नींबू
अगर आपके चेहरे पर गड्ढे है तो आप नींबू और हल्दी को बराबर मात्रा में लेकर इसका पेस्ट बना ले और इस पेस्ट को हफ्ते में 3 से 4 बार अपने कहहरे पर लगाए जिससे की इसका इफ़ेक्ट आपको जल्द ही मिलेगा और गड्ढे भर जायेंगे |
एलोवेरा
एलोवेरा हमारी त्वचा के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह की समस्या है या गड्ढे हो रखे है तो आप रात को सोने से पहले एलोवेरा के अंदर के जुड़े को निकाल कर अपने फेस पर लगाए और सुबह ठन्डे पानी से मुँह धो ले | इसके अलावा चाहे तो आप बाजार से एलोवेरा का जैल का भी प्रयोग कर सकते है |
चेहरे के गड्ढे मिटाने के घरेलू उपाय
मुल्तानी मिटटी
मुल्तानी मिट्ठी चेहरे की समस्याओ को दूर करने के लिए एक बेहतरीन कॉस्मेटिक विधि है इसके लिए आपको सुबह मुल्तानी मिटटी को पानी में मिला कर अपने फेस पर लगा लेना है और जब वो सुख जाये तो चेहरा धो लेना है इससे आपके चेहरे के गड्ढे जल्द ही भर जायेंगे |
दही
चेहरे के गड्ढे को हमेशा भरने के लिए आप दही लीजिये और इसमें निम्बू मिला लीजिये और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए जिससे की आपके फेस के सभी गड्ढे धीरे-2 भर जायेंगे |
यहाँ भी देखे : फेशियल करने की विधि
चेहरे के गड्ढे कैसे भरे
ओट्स
ओट्स की मदद से हमारे चेहरे के सभी तरह के गड्ढे भर जाते है इसके लिए आप ओट्स में निम्बू का रस व शहद मिला लीजिये और उस पेस्ट से अपने चेहरे पर मसाज कीजिये जिससे की आसानी से आपके चेहरे के गड्ढे भर जायेंगे |
दूध
कच्चे दूध में शहद मिलाये और उस पेस्ट को बना कर अपने चेहरे पर लगाए अगर आप चाहे तो इसके लिए आप कॉटन का इस्तेमाल भी कर सकते है जिसकी मदद से धीरे-2 गड्ढो पर मसाज करे | इसके अलावा केवल कच्चे दूध को फेस पर लगाने से काळा पड़े हुए डेन ठीक हो जाते और चेहरे पर चमक आती है |
You have also Searched for :
चेहरे के गड्ढे भरने की क्रीम
चेचक के गड्ढे
चेहरे के रोम छिद्र
चेहरे पर तेज
चिकन पॉक्स होल्स रिमूवल क्रीम
Contents
