सेहत

चेहरा कैसे साफ करे

Chehra kaise Saaf kare : आजकल के ज़माने में कई लोग अपने चेहरे को लेकर परेशान रहते है क्योंकि चेहरे की परेशानी एक ऐसी परेशानी है जिससे की लोगो को कई तरह की परेशानिया होती है और आप भी अपने चेहरे को गोरा करने के लिए घर पर ही कई प्रकार के उपाय करते है तो आज हम आपको गोरा करने के टिप्स बताते है | इसके अलावा हम आपको अपनी इस पोस्ट पर बताते है की किस तरह से आप अपने चेहरे को साफ़ करते है कुछ ऐसे ही टिप्स अथवा तरीके हम आपको बताते है कोई किस तरह से आप अपने चेहरे को साफ़ करेंगे |

यह भी देखे : सिर दर्द का इलाज़

चेहरे का रंग कैसे साफ करे

Chehre Ka Rang Kaise Saaf Kare : अगर आप अपने चेहरे का रंग साफ़ करना चाहे तो आप हमारी इन दी हुई तरीको से अपने चेहरे को साफ़ कर सकते है जिससे की आपको किसी भी तरह का कोई नुक्सान भी नहीं पहुचता :

1. जब कभी हम अपने फेस धोकर आये कभी कभी अपने फेस यानि चेहरे को कड़े हाथो से नहीं पोछना चाहिए चाहिए हमेशा हमें बिलकुल हलके हाथो से चेहरे को पोछना चाहिए जिससे की त्वचा को कोई नुक्सान न हो |

2. अपने चेहरे को साफ़ करने के विभिन्न प्रकार के फलो और सब्जियो का सेवन करना चाहिए और आप चाहे तो उनका प्रयोग क्लीऩजर के रुप में भी कर सकते है इसके लगातार प्रयोग से हमारे चेहरे की प्राकृतिक सुंदरता और ताज़गी बनी रहती है |

3. चेहरे को साफ़ रखने के लिए अपने हाथो का ही प्रयोग करे किसी भी तरह के स्पंज का प्रयोग न करे ये फेस को अधिक ज्यादा कड़क कर देता है |

यह भी देखे : खाज खुजली का इलाज़

चेहरा कैसे साफ करे

चेहरा साफ करने का घरेलू उपाय व तरीके

Chehra Saaf Karne ka Gharelu Upay : अपने चेहरे को साफ़ करने के लिए आप हमारे इन दिए हुए कुछ घरेलु उपायो व चेहरा साफ़ करने के तरीके की सहायता से ही कर सकते है जाने कैसे :

4. यदि आपका चेहरा ख़राब है तो आप किसी प्रकार के आम साबुन का प्रयोग न करे क्योंकि ऐसे साबुन में कास्टिक सोडा होता है जो की हमारी नरम त्वचा को नुकसान पहुंचाता है |

5. अपने चेहरे को धोने के बाद किसी विशेषज्ञ की सलाहनुसार त्वचा को नया प्राकृतिक रूप देने के लिए आप सबसे अच्छे क्लींऩजर, टोनर और मॉइस्चराइजर का प्रयोग करे |

यह भी देखे : फुंसी का घरेलू इलाज

चेहरे पर चमक लाने के उपाय

Chehre par Chamak Lane ke Upay : अपने चेहरे को एक दम साफ़ करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ इन उपायो से अपने चेहरे पर चमक ला सकते है :

6. चेहरे को साफ़ रखने के लिए आपको आपको अपने गंदे हाथो से अपने फेस को नहीं छूना क्योंकि इससे हाथो के धुल, बैक्टेरिया आपके चेहरे को अधिक ज्यादा प्रभावित कर सकते है जिससे की चेहरे पिम्पल भी हो सकते है इसलिए जब कभी आप अपने फेस पर हाथ लगाए तो अपने हाथो को सही प्रकार से वाश करके ही लगाए |

7. अगर आपकी तेलिया त्वचा है तो आप किसी बर्तन में पानी को गरम करे और उसके ऊपर चहरे को रखे जिससे की उसकी भांप आपके चेहरे पर लाये जिससे की त्वचा की मृत कोशिकाएं ख़तम हो जाती है और ये त्वचा की गहराई में जाकर इसे हाइड्रेड करती है |

8. अगर आपकी रूखी त्वचा है तो आप भांप लेने के बाद आप अपने चेहरे को एक तौलिये को गरम पानी में भिगो कर उससे अपना मुह साफ़ कर सकते है जिससे की त्वचा में उत्पन्न हुई कील ख़तम हो जाती है |

 

You have also Searched for : 

Face Cleaning at home
Fair skin tips home remedies in hindi
Face ko clean kaise kare in hindi

चेहरा साफ करने की क्रीम
चेहरा साफ करने की दवा
चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय
चेहरा गोरा करने के उपाय

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top