कोट्स (Quotes)

चार्ली चैपलिन के विचार

Charlie Chaplin : एक हास्य कलाकार के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध चार्ली चैपलिन है जिनका नाम सुनते ही आज भी हमारे हमें उनके मसखरे जोक्स की याद आ जाती है | चार्ली चैपलिन ने अपने जीवन के शुरूआती दिनों को बहुत कठिनाइयों के साथ जिया है लेकिन परदे पर हमेशा वह हास्य भूमिका में रह कर लोगो का मनोरंजन करते रहे उनकी जीवन की इसी कठिनाइयों के ऊपर उनके प्रेरणादायक विचार जिनसे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता हैं यदि आप उनके इन विचारो को जानना चाहते है तो नीचे बताये गए इन विचारो को पढ़ सकते है |

यहाँ भी देखे : विलियम शेक्सपीयर के अनमोल विचार

Charlie Chaplin Quotes in Hindi

चार्ली चैपलिन कोट्स इन हिंदी : चार्ली चैपलिन जी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण कोट्स बताये गए है यदि आप उन कोट्स को पढ़ कर अपने आप को मोटीवेट करना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे बताई गयी इस जानकारी को पढ़ सकते है :

मैं हमेशा बारिश में टहलना पसंद करता हूँ, ताकि कोई मुझे रोते हुए ना देख सके

मेरा दर्द किसी के लिए हंसने की वजह हो सकता है। पर मेरी हंसी कभी भी किसी के दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए

सिनेमा सनक है . दर्शक वास्तव में स्टेज पर जीवंत अभिनेताओं को देखना चाहते हैं

भला कविता को अर्थपूर्ण होने की क्या आवश्यकता है

मैंने सोचा कि मैं बैगी पैंट, बड़े जूते, एक छड़ी और एक डर्बी टोपी पहन कर तैयार होऊंगा . सब कुछ उल्टा :पैंट बैगी , कोट तंग, छोटी टोपी और बड़े जूते

याद रखिये , आप हमेशा झपट सकते हैं वो भी बिना कुछ उठाये

अंतत: , सबकुछ एक ढकोसला है

मैं एक गरीब राजा की तुलना में जल्द ही एक सफल धूर्त कहलाना चाहूँगा

मैं यकीन नहीं करता कि जनता जानती है कि उसे क्या चाहिए; मैंने अपने करीयर से यही निष्कर्ष निकाला है

मैं लोगों के लिए हूँ . इसका मैं कुछ नहीं कर सकता

अभिनेता ठुकराए जाने की तालाश करते हैं। यदि उन्हें ये नहीं मिलता तो वे खुद को ठुकरा देते हैं

ये बेरहम दुनिया है और इसका सामना करने के लिए तुम्हे भी बेरहम होना होगा

ज़िन्दगी करीब से देखने में एक त्रासदी है , लेकिन दूर से देखने पर एक कॉमेडी

यहाँ भी देखे : शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार

चार्ली चैपलिन के प्रसिद्ध कथन

Charlie Chaplin Ke Prasiddh Kathan : चार्ली चैपलिन एक प्रसिद्ध व्यक्ति था जिनके द्वारा कई महान महत्वपूर्ण कथन किये गए है यदि आप उनके कथन को जानना चाहते है तो इसके लिए आप इस जानकारी को पढ़ सकते है :

इंसानों की नफरत ख़तम हो जाएगी , तानाशाह मर जायेंगे, और जो शक्ति उन्होंने लोगों से छीनी वो लोगों के पास वापस चली जायेगी . और जब तक लोग मरते रहेंगे , स्वतंत्रता कभी ख़त्म नहीं होगी

तानाशाह खुद को आज़ाद कर लेते हैं, लेकिन लोगों को गुलाम बना देते हैं

आप किसका मतलब जानना चाहते हैं ? ज़िन्दगी इच्छा है , मतलब नहीं

मैं ऐसी सुन्दरता के साथ धैर्यपूर्वक नहीं रह सकता जिसे समझने के लिए किसी को व्याख्या करनी पड़े

अब मेरे लिए अमेरिका का कोई उपयोग नहीं है . यदि यीशु मसीह भी वहां के राष्ट्रपति बन जाएं तो भी मैं वहां वापस नहीं जाऊंगा

हम सोचते बहुत हैं और महसूस बहुत कम करते हैं

मैं पैसों के लिए बिजनेस में गया, और वहीँ से कला पैदा हुई . यदि इस टिपण्णी से लोगों का मोह भंग होता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता . यही सच है

इस मक्कार दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है , यहाँ तक की हमारी परेशानिया भी नहीं

किसी आदमी का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है

एक कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए मुझे बस एक पार्क , एक पुलिसकर्मी और एक सुन्दर लड़की की ज़रुरत होती है

भूरे बालों वाली औरतें मुश्किलें पैदा करती हैं . वे यहूदियों से भी बदतर होती हैं

मेरी सभी फिल्मे मुश्किल में पड़ने की योजना के इर्द- गिर्द बनती हैं , इसलिए मुझे गंभीरता से एक सामान्य सज्जन व्यक्ति दिखने का मौका देतीं हैं

ज़रूरतमंद दोस्त की मदद करना आसान है , लेकिन उसे अपना समय देना हमेशा संभव नहीं हो पाता

चार्ली चैपलिन के विचार

यहाँ भी देखे : आदि गुरु शंकराचार्य के विचार

हास्य कलाकार चार्ली चैपलिन के प्रसिद्ध और प्रेरक विचार

Hasya Kalakar Charlie Chaplin Ke Prasiddh Aur Prerak Vichar : चार्ली चैपलिन के मसखरे हमें आज भी हसाते है लेकिन जितने उनके जोक्स हमें हसाते उतनी ही उनके विचार हमारे लिए प्रेरणादायक होती है जिन्हे जानने के लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़ सकते है :

एक आवारा, एक सज्जन, एक कवि, एक सपने देखने वाला , एक अकेला आदमी, हमेशा रोमांस और रोमांच की उम्मीद करते है

मनुष्य एक व्यक्ति के रूप में प्रतिभाशाली है . लेकिन भीड़ के बीच मनुष्य एक नेतृत्वहीन राक्षस बन जाता है , एक महामूर्ख जानवर जिसे जहाँ हांका जाए वहां जाता है

मुझे लगता है कि सही समय पर गलत काम करना जीवन की विडंबनाओं में से एक है

शब्द सस्ते होते हैं . सबसे बड़ी चीज जो आप कह सकते हैं वो है ‘हाथी ‘

हम सभी एक दूसरे की मदद करना चाहते हैं . मनुष्य ऐसे ही होते हैं . हम एक दूसरे के सुख के लिए जीना चाहते हैं, दुःख के लिए नहीं

ज़िन्दगी बढ़िया हो सकती है अगर लोग आपको अकेला छोड़ दें

मैं ईश्वर के साथ शांति से हूँ . मेरा टकराव इंसानों के साथ है

मुझे कैरेक्टर के बारे में कुछ पता नहीं था . लेकिन जैसे ही मैं तैयार हुआ , कपडे और मे-कप मुझे उस व्यक्ति की तरह महसूस कराने लगे . मैं उसे जानने लगा, और स्टेज पे जाते-जाते वो पूरी तरह से पैदा हो गया

असफलता महत्त्वहीन है . अपना मजाक बनाने के लिए हिम्मत चाहिए होती है

मैं सिर्फ और सिर्फ एक चीज रहता हूँ और वो है एक जोकर . ये मुझे राजनीतिज्ञों की तुलना में कहीं ऊँचे स्थान पर स्थापित करता है

सच में हंसने के लिए आपको अपनी पीड़ा के साथ खेलने में सक्षम होना चाहिए

हास्य टॉनिक है , राहत है , दर्द रोकने वाला है

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top