Charm Rog Ka Ilaj : हमें स्किन सम्बन्धी कई तरह की बीमारियां होती है जिससे की हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी हमारी स्किन पर दाद, मुँह पर पिम्पल्स तथा खाज खुजली जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे चरम रोगो से बचने के घरेलू इलाज बताते है जो की हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होते है यद् आप इन सभी घरेलु इलाजो का सही तरह से उपचार करते है तो यह उपचार आपके लिए जड़ी बूटी का काम करता है | चर्म रोग अधिकतर हमें कीटाणुओ की वजह से हो जाते है इसीलिए हम आपको कीटाणुओं से बचने के भी कुछ उपाय बताता हु जो की हमारे लिए फायदेमंद सिद्ध होते है |
यह भी देखे : आँतों की सूजन – लक्षण और इलाज
चर्म रोग होने के कारण
Charm Rog Hone Ke Karan : चर्म रोग होने के कई कारण होते है लेकिन हम आपको इनके कुछ कारण बताते है की चर्म रोग किन कारणों की वजह से होता है इन्हे आप जान सकते है :
- रक्त विकार होने पर
- एग्ज़ीमा पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में रहने पर
- केमिकल चीज़ो के ज्यादा प्रयोग होने पर
- गर्म चीज़ो का सेवन से
- एलेर्जी होने की वजह से
यह भी देखे : जई के फायदे
Twacha Rog Upchar
फिटकरी
फिटकरी हमारे चर्म रोगो के लिए बेहद फायदा पहुँचाती है इसीलिए आप चर्म रोग ग्रसित स्थान पर फिटकरी के पानी को लगाए जिसकी वजह से आपके चर्म रोग दूर हो जाते है |
रक्त शोधक दवाओं का सेवन करे
चर्म रोग हमारे खून में होने वाली गंदगी की वजह से होता है इसीलिए आप खून को साफ़ करने के लिए रक्त शोधक दवाओं का सेवन कर सकते है जिससे की आपके सभी प्रकार के चर्म रोग दूर हो जाते है |
नीम के पत्ते
नीम एक एंटीसेप्टिक दवा के रूप में हमारे शरीर के लिए काम करता है इसीलिए आप अपने शरीर के चर्म रोग को दूर करने के लिए नीम एक पत्ते का को पानी में उबाले और उस पानी से नहाये जिससे की स्किन सम्बन्धी बीमारियां दूर हो जाती है |
गेंदे के फूल से
गेंदे के फूल की पत्तियों के प्रभाव से हमारे शरीर की कई बीमारियों का समाधान हो जाता है क्योकि उसमे एंटी वायरल तत्व पाए जाते है इसीलिए आप गेंदे की पत्तियों को पानी में अच्छे से उबाल कर उस पानी को प्रभावित क्षेत्र वाले स्थान पर लगाए |
यह भी देखे : चेहरे को गोरा कैसे करे
Charm Rog Ki Medicine
अलसी
अलसी का तेल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होता है इसीलिए आप चर्म रोग होने पर अलसी के तेल का सेवन करे जिससे की आपके चर्म रोग सम्बंधित सभी तरह की बीमारियां दूर हो जाती है |
नींबू और गिरी का तेल
निम्बू के आयुर्वेदिक ओषधि है जो की अक्सर सलाद के रूप में प्रयोग करते है इसलिए इसके उपचार से खाज-खुजली सम्बंधित सभी बीमारियां जड़ से ख़त्म हो जाती है जब कभी आपके शरीर में जहा कही भी खुजली महसूस होती हो उस जगह थोड़ा निम्बू और गिरी का तेल मिला कर लगा ले जिससे की आपको खुजली से आराम मिलेगा
जैतून का तेल
यदि आपके खुजली होती है तो आप गुनगुने पानी से नहाये और नहाने के तुरंत बाद जैतून का तेल की मालिश लगातार करने से शरीर की खुजली में काफी आराम मिलता है इसके रोज़ के प्रयोग से खुजली में जल्द ही आराम मिल जाता है |
Contents
