Chandan Ke Fayde – Gun Va Upyog : चंदन वैसे तो एक कॉस्मेटिक आयुर्वेदिक औषधि होती है जो की हमारी स्किन सम्बंधित कई तरह की समस्याओ से हमें छुटकारा दिलाती है | चंदन एक तरह से प्राकृतिक लकड़ी होती है जो की सुगंध में बहुत ही अच्छी होती है इसका प्रयोग पूजा पाठ में अधिकतर किया जाता है इसके अलावा इसमें कई तरह के अनेक फायदे होते है जिन फायदों के बारे में हम आपको जानकारी देते है | आप चंदन या चंदन पाउडर से होने वाले लाभों के आयुर्वेदिक गुणों के बारे में जानकर उनसे अपनी अधिकतर बीमारियों का इलाज कर सकते है जो की आपके लिए हितकारी साबित होगी |
यहाँ भी देखे : दूब घास के फायदे
लाल चंदन के उपयोग
त्वचा को पोषण देने के लिए
लाल चंदन हमारी त्वचा को पोषण देने का काम करता है इसीलिए आप इसका फेसपैक बना कर इसका उपयोग कर सकते है इसके उपयोग से आपकी त्वचा को पोषण मिलता है | इसके लिए आप 2 चम्मच लाल चंदन का पाउडर लेकर उसमे बॉडी आयल मिला कर उस फेस पैक को अपनी त्वचा पर लगा ले जो की आपके लिए फायदेमंद होता है |
त्वचा को गोरा करने के लिए
चंदन हमारी स्किन का रंग निखारने में भी मदद करता है इसीलिए अगर धुप और प्रदूषण की वजह से आपकी त्वचा का रंग सांवला हो जाता है तो उस स्थिति में आप 2 चम्मच लाल चंदन पाउडर में 3 चम्मच दूध या दही मिला कर उसका फेस पैक को अपने फेस पर लगाए आपको बहुत जल्द फायदा मिलता है |
यहाँ भी देखे : ब्राह्मी तेल के फायदे
चंदन पाउडर के फायदे
खुजली दूर करता है
चंदन पाउडर हमारे शरीर से खुजली भी दूर करने का काम करता है इसीलिए अगर आपको खुजली की समस्या है तो उस स्थिति में आप चंदन पाउडर में हल्दी व नीम्बू का रस मिला कर उसे अपने खुजली वाले स्थान पर लगा ले जो की आपके लिए काफी फायदेमंद होगा |
घाव भरने में मददगार
चंदन एक एंटीबायोटिक तत्व का अच्छा स्त्रोत है जिसकी मदद से जो की हमारी स्किन को बैक्टेरिया से सुरक्षा करता है इसीलिए चंदन का पाउडर से पेस्ट बना कर उसकी मदद से आप अपने घाव को भी जल्द ही भर सकते है इससे किसी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा |
चंदन के लाभ
आँखों के लिए फायदेमंद
चंदन एक आयुर्वेदिक दवाओं औषधियों जड़ी बूटियों का खजाना होता है जिससे की कई प्रकार की बीमारियों में राहत मिलती है उसी प्रकार यह हमारी आँखों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है | यदि आप आयुर्वेदिक तरीके से चंदन का प्रयोग करते है तो यह हमारी आँखों के लिए काफी फायदेमंद होता है |
बालो के लिए लाभकारी
चंदन हमारे बालो के लिए अत्यंत लाभकारी होता है इसकी वजह से बालो में नयी चमक, मज़बूत स्वस्थ रहते है इसीलिए आप चंदन का लेप बना कर उसे रात में बालो में लगा कर सो जाये और सुबह धो ले इसे आपके बालो को बहुत फायदा होता है |
यह भी देखे : स्किन एलर्जी का इलाज
लाल चंदन के गुण
स्किन टोनिंग बढ़ाने के लिए
अपने चेहरे की टोन बनाए रखने के लिए आपको चंदन का उपयोग करना होगा जिसके लिए आप चार चम्मच लाल चंदन में चार चम्मच नारियल का दूध व दो चम्मच बादाम का तेल मिला कर रखे ले | रात को सोने से पहले उस मिश्रण को अपने फेस पर लगाए इसके नियमित प्रयोग से आपके स्किन का टोन बढ़ने लगता है |
स्क्रब पैक बनाये
चंदन के उपयोग से आप स्क्रब पैक भी बना सकते है जो की आपकी स्किन के लिए लाभदायक सिद्ध होता है इसीलिए अपने चेहरे से डेड सेल्स को हटाने के लिए आप चंदन का स्क्रब तैयार कर सकते है इसके लिए आप 2 चम्मच मसले हुए पपीते को 1 चम्मच लाल चंदन में मिला कर स्क्रब बना ले और उसका प्रयोग करे |
Contents
