Ghumne Ki Jagahe : वैसे तो भारत में कई ऐसी जगहे है जो घूमने लायक होती है अगर आप भारत में घूमने के लिए जगह जानना चाहे तो हम आपको ऐसे कुछ स्थान बता सकते है जहाँ आप घूम सकते है और अपनी छुट्टियां बिता सकते है | इसीलिए अगर आप चाहे की इन गर्मियों की छुट्टियों में कहा घूमेंगे तो कुछ ऐसे हिलस्टेशन जहा आप आराम से घूम सकते है और आनंद भी उठा सकते है | इसीलिए हम आपको ऐसी कुछ जगहे बताते है जहाँ आप आसानी से घूम सकते है और आपका खर्चा भी कम होगा कम पैसो में आप अपनी मनपसंद जगह घूम सकते है |
यह भी देखे : Ladki Ko Kaise Impress Kare Tips In Hindi
भारत में घूमने लायक जगह
Bharat Me Ghumne Layak Jagah : भारत में घूमने लायक कई जगह है जिनमे से हम आपको घूमने लायक जगहों की लिस्ट बताते है जिसकी मदद से आप भारत में घूमने वाले स्थानों के बारे में जान सकते है :
- कुन्नूर, तमिलनाडु
- मुन्नार, केरल
- तवांग
- नागिनी, कुल्लू
- सवाई माधोपुर
- मैसूर
- लक्षद्वीप
- कोच्ची
- अमृतसर
- खजुराहो
- लद्दाख
- गोवा
- कुफरी
- कसोल
- कश्मीर
गर्मियों में घूमने की जगह
शिलांग, मेघालय
अगर आप गर्मियों में कही पहाड़ी जगह पर जाना चाहे तो आप मेघालय की राजधानी शिलांग जा सकते है जो की हरी भरी वादियों से भरी जगह है और वहाँ का मौसम भी काफी ठंडा रहता है इसीलिए आप शिलांग जा सकते है जहाँ आपका पैसा भी कम खर्च होगा तो आप गर्मियों में वही जा सकते है |
रानीखेत
घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह रानीखेत है जहाँ आप जा सकते है यह हिलस्टेशन उत्तरखंड जिले में आता है और यह बहुत ही सुन्दर है यह जगह इसीलिए और आदिक ज्यादा प्रसिद्द है क्योकि इस जगह कुमांऊ के राजा सुखदेव की पत्नी पद्मावतीने इस जगह की खूबसूरती के कारणवश यहाँ रहना चाहती थी इसीलिए इस जगह का नाम रानीखेत पड़ा |
यह भी देखे : Murgi Palan Kaise Kare
भारत की सबसे खूबसूरत जगह
ऊटी
अगर आप किसी बर्फ वाली जगह जाना चाहे तो ऊटी जा सकता है वहाँ 12 महीने बर्फ गिरती है यह हिलस्टेशन तमिलनाडु में जो एक खूबसूरत प्लेस है यहाँ की सबसे आकर्षक जगह अपर भवानी झील, नीलगिरी माउंटेन रेलवे, सेंचुरी एवेलांचे, एमेराल्ड झील, सेंट स्टीफेन चर्च, गुलाब के बगीचे, पिकारा झील और झरना यहाँ आने वाले लोगो के लिए महत्वपूर्ण है |
नैनीताल
भारत का सबसे खूबसूरत शहर नैनीताल है जो की उत्तराखंड में पड़ता है अगर आप किसी ऐसी जगह घूमना चाहे जो की बेहद आकर्षक हो तो आप नैनीताल जा सकते है यहाँ जाने का खर्चा भी कम होता है और हर बार यहाँ लाखो सैलानी आते है जो इस खूबसूरत जगह का लाभ उठाते है तो आप नैनीताल में घूम सकते है यह भी एक अच्छी जगह है |
यह भी देखे : Zindagi Kaise Jiye
हनीमून के लिए भारत में खूबसूरत जगहों में
दार्जीलिंग
वैसे अपने दार्जीलिंग का नाम सबसे ज्यादा सुना होगा क्योकि दार्जीलिंग चाय के लिए बहुत प्रसिद्ध है दार्जीलिंग में ही चाय की खेती है लेकिन यह जगह बेहद खूबसूरत भी है अगर आप यहाँ घूमते है तो आपको भारत की खूबसूरती के बारे में पता लगेगा जहाँ घूम कर अपने आप को बेहद खुशनसीब मानेंगे |
मसूरी
मसूरी भी उत्तराखंड में ही आता है जहाँ आप आज सकते है इसीलिए अगर आप उत्तराखंड आये या कभी कही किसी खूबसूरत जगह घूमना चाहे तो मसूरी घूम सकते है क्योकि खूबसूरती की दृष्टि से मसूरी बेहद अच्छा स्थान है यहाँ आकर आपको भारत की असली कल्हुबसुरति के बारे में पता लगेगा |
You have also Searched for :
घूमने की जगह in delhi
राजस्थान में घूमने की जगह
भारत में घूमने की जगह
विश्व का सबसे सुंदर शहर
Contents
