धार्मिक (आस्था)

घर में रखे शिवलिंग की पूजा से जुड़े नियम

Ghar Me Rakhe Shivling Ki Puja Se Jude Niyam : शिव जी को महादेव के नाम से जाना जाता है जो की देवो के देव है इसीलिए महादेव के भक्त शिव जी को प्रसन्न करने के लिए उनके शिवलिंग की भी पूजा करते है | शिव जी अगर भोलेनाथ है तो उनके विकराल रूप से भी सब डरते है इसीलिए उनकी शिवलिंग को घर में स्थापना करके उनकी पूजा करने के अलग नियम होते है इसीलिए आप शिवलिंग की पूजा करने के विधि के बारे में जाने की किस तरह से आप उनकी पूजा करेंगे | शिव जी का दिन महाशिवरात्रि के दिन मनाया जाता है इस दिन सब उनकी पूजा करते और शिव की के शिवलिंग की भी पूजा होती है |

यह भी देखे : Kalratri Mantra

शिवलिंग घर में रखना चाहिए या नहीं

Shivling Ghar Me Rakhna Chahiye Ya Nahi : शिवलिंग की स्थापना घर पर करते वक़्त आप ध्यान रखे की शिवलिंग पर नाग लिपटा हुआ होना चाहिए और वह सोने, चांदी, या ताम्बे का होना अनिवार्य है | अक्सर शिवलिंग किसी बड़े मंदिर में ही रखा जाता है इसीलिए कई लोग को संदेह होता है की वह अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करे या नहीं ? इसीलिए हम आपको इसी के बारे में जानकारी देते है की शिवलिंग की स्थापना आप अपने घर में कर तो सकते है लेकिन इसके लिए कुछ जरुरी बातो का ख्याल आपको रखना पड़ेगा तभी आप शिवलिंग की स्थापना को सफलपूर्वक बना कर भोलेनाथ को खुश कर पाएंगे |

यह भी देखे :Sheetala Ashtami

घर में रखे शिवलिंग की पूजा से जुड़े नियम

शिवलिंग की पूजा घर में

Shivling Ki Puja Ghar Me : अगर आप अपने घर में रखे हुए शिवलिंग की पूजा सही रूप से और नियम करना चाहे तो इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी इन बातो का ख्याल रखे जिससे की आप भोलेनाथ जी को प्रसन्न कर पाएंगे :

अभिषेक
शिवलिंग के अभिषेक के बारे में हम सब ने कुछ न कुछ सुना होगा इसीलिए घर में रखे हुए शिवलिंग के लिए सबसे जरुरी है की आप उसका अभिषेक दूध और जल में फूल डाल कर करे तथा शिव जी को प्रसन्न करने के लिए उनकी आरती भी गा सकते है |

जलधारी दिशा
घर में रखे हुए शिवलिंग की पूजा करने के लिए सबसे जरुरी बात ये है की आपको उसमे बहाने वाले जल की दिशा का मुँह उत्तर की तरफ होना चाहिए क्योकि तभी आपकी शिवलिंग की पूजा संपन्न हो पायेगी |

सोमवार को पूजा जरूर करे
सोमवार का दिन शिव जी का दिन माना जाता है इसीलिए आप ध्यान रखे की शिव जी को प्रसन्न करने के लिए आप सोमवार के दिन उनकी पूजा अवश्य करे तभी आप सही तरीके से शिवलिंग की पूजा करने में सफल हो पाएंगे |

शिवलिंग के पास फोटो
अगर आपने अपने घर के मंदिर में भोलेनाथ जी की शिवलिंग की स्थापना की हुई है तो इसके लिए आप उनके शिवलिंग के पास माँ पार्वती जी की फोटो या मूर्ति भी रखे और साथ ही उनकी पूजा भी करे आप चाहे तो गणेश जी की फोटो भी रख सकते है |

You have also Searched for : 

  • शिवलिंग की स्थापना कैसे करनी चाहिए
  • शिवलिंग की दिशा
  • घर में शिवलिंग की स्थापना
  • पारद शिवलिंग की पूजा कैसे करे
  • पारद शिवलिंग पूजा

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top