घर पर फेशियल कैसे करें : क्या आप हर हफ्ते फेशियल के लिए सलून या पारलर जाते है और फेशियल हर के हर हफ्ते के करके तंग आ चुके है हम आप के लिए लेके आये है घर पर फेशियल करने के आसान नुस्खे जिससे आपकी त्वचा सीसे जैसे चमक उठेगी | ये कोई आम बात नही है की फेशियल के करके से आपमें से बहुत से लोग परेशान है और आपमें से बहुत से लोगो ने घर पर ही फेशियल करने की कोशिश की होगी पर बार नाकाम रहे होंगे और जिन्होंने घर पर फेशियल करलिया अचे से परंतु व् संतुष्ट नही है उन्हें पारलर और सलून जैसा एहसास कहिये अपनी त्वचा पर अपने चेहरे पर| तो हम लेके आये है आर्टकिल जिसका नाम है घर पर फेशियल कैसे करें| यह भी पढ़ें : ब्यूटी पार्लर टिप्स इन हिंदी
यह भी देखें:
घर पर फेशियल करने के तरीके
यह हम आपको बताने जा रहे की आप किन किन तरीके से घर पर फेशियल क्र सकते है और सबसे बेहतरीन तरीको के साथ तो चलते घर पर फेशियल कैसे करें व् तरीके की ओर|
घर मे फेशियल कैसे करे
- क्लेनज़र स्क्रब और क्रीम वाला फेशियल
- सबसे पहले तो अपने चेहरे को किसी अचे से या मनपसन्द क्लेनज़र या फेसवाश से ढोले याद रखे की पानी ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा नही होना चाइये|
- अब अपने चेहरे पर स्क्रब करे, स्क्रब करने के लिए पहले अपने चेहरे को गिला करे फिर चेहरे की दोनों तरफ थोड़ा थोड़ा जरूयत हिसाब से स्क्रब क्रीम लगाए फिर उससे दोनों होठो से धिरे धीरे गोले की आकार में घूमते हुए पुरे चेरे पर लगाए और एक तरह से पुरे चेरे की मुलायम हाथ से मस्साज करे, 2 से 5 मिन्नुत ये परिक्रिया को करे फिर पानी से धोले|
- अब स्क्रब करने के बाद दो से 1 से 2 मीनूत रुके फिर अपने चेहरे को फिरसे से गिला करे अब अपने चेहरे पर मस्साज क्रीम लगाए और मुलायम हाथ से मस्साज करे अपने हाथ को गोले की आकार में घुमाते हुए|
- हुए कम से कम 3 मिनट करे|
- अब अपने चेहरे को थोड़ा थप थपाये और टॉवल से पोंछले याद रख के की तौलिया से पोछते समय टॉवल से चेहरे रगड़ कर ना पहुंचे बस टॉवल को चेहरे पर रखे पानी सुखाने के लिए|
- भाँप शहद का फेशियल
- ऐसा फेशियल लेने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में पानी को बहुत अचे से गर्म करे फिर उस बरत को पानी के संग ही ऐसी जगह रखे की आप वहां से उसकी भाँप ले सके|
- भाँप लेने के लिए अपने सर पर टोलिया रखे जिसे की भाँप आपके चेहरे पर अच्छे से पड़े 2-3 मिनट भाँप लेने के बाद अपने चेहरे को टॉवल से पोंछले |
- अब अपने पुरे चेहरे पर शहद लगाए और उससे 15 मिनट के लिए छोड दे|
- 15 मिनट बाद उससे धोले और टॉवल से पोहचले जसे हमने बताया था ऊपर की कैसे पोंछना है|
सम्बंधित सर्चेस :
- फेशियल के प्रकार
- फेशियल के फायदे
- फेशियल टिप्स
- फेशियल किट
- फेशियल टिप्स
Contents
