Gharelu Ilaj : आज के समय में हम सभी किसी न किसी बीमारियों से ग्रसित होते है इसीलिए हम आपको इन बीमारियों से लड़ने के लिए कुछ बेहतरीन घरेलु उपाय जड़ी बूटियों की सहायता से बताते है जिनके माध्यम से आप आसानी से ही अपने घर पर बैठे कुछ बीमारियों का इलाज कर सकते है जिससे की आप किसी भी बीमारी को ठीक कर सकते है | वैसे इससे पहले आप फुंसी का घरेलू इलाज, कब्ज का घरेलू इलाज, पेचिश का घरेलु इलाज और उल्टी का घरेलु इलाज़ पढ़ चुके है जिससे की आप कुछ घरेलु नुस्खे जान कर उनका उपयोग कर सकते है |
यह भी देखे : पेट साफ़ कैसे करे
घरेलू नुस्खे खाँसी
- शहद में एंजाइम अधिक मात्रा में पाए जाते है जो की कफ को दूर करने में अधिक सहायता प्रदान करते है इसके लिए आपको 2 से 3 चम्मच 1 दिन में लेनी है और आपको खांसी में राहत मिलेगी |
- हल्दी से उपाय करने के लिए आप आधा कप पानी उबालें फिर उसमें 2 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच पिसी काली चिर्म का मिला ले । आप चाहें तो इसमें दालचीनी की एक छड़ी भी डाल सकते हें। इसे उबालें और फिर इसे धीरे धीरे तब तक पियें जब तक कि आराम ना मिल जाए।
- तुलसी के पत्तो को पीस ले फिर उसमे पानी मिला कर पीने से खांसी में आराम मिलता है इस क्रिया को आपको लगभग 2 हफ्ते तक लगातार प्रतिदिन करना है |
- अदरक को काट कर उसे उबाले फिर उसका रस निचोड़ ले फिर उसमे शहद मिला ले और उसका सेवन करे खांसी में जल्द ही आराम मिलेगा |
यह भी देखे : सिगरेट छोड़ने के तरीके
घरेलू नुस्खे आयुर्वेद
- गुलाब जल के माध्यम से भी फेस के पिम्पल्स दूर हो जाते है इसके लिए गुलाब जल में काली मिर्च के 10 से 12 दाने उसमे मिला ले और पीस ले और उसका लेप अपने चेहरे पर लगा ले और सुबह उठ कर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले |
- मुल्तानी मिटटी के उपयोग से चेहरे की सभी तरह की समस्या दूर हो जाती है इसके लिए आपको मुल्तानी मिटटी का फेस पैक अपने चेहरे पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दे और सुबह उठ कर उस को धो ले |
- कपूर, निम्बू रस और हल्दी का पाउडर में बेसन मिला कर इसका लेप अपने चेहरे पर लगाए जब ये लेप सुख जाये तो ठन्डे पानी से अपना मुँह धो ले |
- पीली सरसो के प्रयोग से झाइयां दूर हो जाती है इसके लिए आपको पीली सरसो लेकर उसमे छाछ मिला लीजिये और उस लेप को अपने चेहरे पर लगाइये और बेहद अकतशक त्वचा पाइये |
बाबा रामदेव के घरेलू उपचार
- किडनी की पथरी से बचने के लिए दिव्य अश्मरिहर के रस का प्रयोग करे जिससे की आपकी पथरी का इलाज होता है |
- एलोवेरा घरेलु नुस्खों के लिए बाबा रामदेव द्वारा बताया गया एक बेहतरीन उपाय है जिससे आपकी ऐसिडिटी, शुगर की बीमारी, गठिया की बीमारी में राहत मिलती है |
- अगर कभी-2 आपके सर में दर्द हो रहा हो तो आप देशी घी की जलेबी बना कर खाये और उसके ऊपर दूध पीये |
- डेंगू के इलाज के लिए आपके शरीर में प्लेटलेट्स की मात्रा को बढ़ाने के लिए आप गेहू का ज्वारा, गिलोय या एलोवेरा के जूस के सेवन कर सकते है |
यह भी देखे : लीवर का आयुर्वेदिक इलाज
घरेलू नुस्खे चेहरे के लिए
- गुलाब जल और ग्लिसरीन का प्रयोग करके चहरे की गंदगी दूर होती है जिससे की चेहरे पर निखार आता है |
- केसर को दूध में मिलाकर पीने से आपके चेहरे में दमक आती है |
- नारियल तेल में विटामिन-ई, प्रोटीन और वसा होता है तो त्वचा पर नारियल का तेल लगाने से त्वचा गोरी बानी रहती है |
- एलोवेरा जूस, एप्पल साइडर विनिगर और हल्दी इन तीनो का मिश्रण चेहरे पा लगाए |
You have also Searched for :
घरेलू नुस्खे से दूर करें पुरुष अपनी
घरेलू नुस्खे दादी माँ
घरेलू नुस्खे घरेलू उपचार
घरेलू नुस्खे पेट कम करने के प्राकृतिक तरीके
Contents
