Graho Ki Shanti Ke Upay : हमारी कुंडली में ग्रहो का खेल हमारे लिए बहुत मायने रखता है हमारे कुंडली में टोटल नौ ग्रह होते है जो हमारी कुंडली में अपने स्थान-2 पर चुनाव करते है यदि वह अपने स्थान से हट जाते है तो हमें उसी ग्रह का दोष हो जाता है | अगर हमें इनमे से किसी भी ग्रह का दोष हो जाता है तो हमारा जीवन बहुत कष्टदायक और मुसीबतो से भरा हुआ गुज़रता है | वैसे तो हर ग्रह का पसंदीदा रंग अलग-2 होता है जो कि इन ग्रहो के दोषो को दूर करने के लिए जरुरी होता है इसके अलावा हम आपको इन ग्रहो की नज़र से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय बताते है जिसकी मदद से आप आसानी पूर्वक अपने ग्रह का दोष दूर कर सकते है |
यह भी देखे : सनातन धर्म क्या है
ग्रहो को शांत करने के तरीके
Graho Ko Shant Karne Ke Tarike : अपनी कुंडली में ग्रहो को शांत करने के लिए आप इन उपायों की मदद से आसानी से अपने सभी ग्रहो को शांत कर सकते है :
1. सूर्य के उपाय
अगर आपकी कुन्डली मे सूर्य की दशा सही नहीं चल रही तो आप गे का दान बछड़े समेत करेताम्बा,गेहूं व गुण का दान, सूर्य ग्रह से सम्बंधित रत्न धारण करे इस दोष में सबसे अधिक दान करे जो की हमारे लिए फलदायक सिद्ध हो सकते है | इसके अलावा आप भगवान् राम की आराधना, सूर्यदेव को अर्घ्य, गायत्री मंत्र का जाप भी करे |
2. चंद्र के दोष को दूर कैसे करे
इस दिन आपको स्वर रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए, सोमवार का व्रत तथा उस दिन मीठा दूध पीना चाहिए, माता की सेवा चंडी के टुकड़े को पानी में बहा दे, इसमें आप दोष अथवा पानी का दान करे लाभकारी रहता है किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए चंद्रदेव को सफ़ेद रंग पसंद है इसीलिए आप घर में सफ़ेद रंग के फूल लगा कर उनकी देखभाल करे |
3. मंगल ग्रह से बचने के उपाय
मंगल ग्रह में आप लाल रंग के वस्त्र धारण करे इस दोष के व्यक्ति को जरुरी है की वह अपने घर में लाल रंग के पत्थर से निर्माण जरूर करवाए, बंदरो को गुण व चने खिलाए, मंगल का दिन हनुमान जी का होता है इसीलिए आप मंगल के दिन हनुमान जी के मदिर में जाकर उनका सिन्दूर अपने चरणों में लगाए |
यह भी देखे : कालसर्प दोष दूर करने के उपाय
4. बुध ग्रह को शांत करने के उपाय
बुध ग्रह में हरा रंग पसंद आता है इसीलिए आप इस दोष में हरे रंग के वस्त्र धारण करे गाय तथा अन्य पशुओ को हरी सब्जिया अपने हाथो से खिलाये, घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाए, बुध की शांति के लिए स्वर्ण दान करे, बुधवार का दिन गणेश जी का होता है इसीलिए गणेश जी की पूजा करे और उन्हें बूंदी के लड्डुओं का भोग लगा कर बच्चो को प्रसाद के तौर पर बांटे |
5. गुरु ग्रह के उपाय
इस दोष को दूर करने के लिए आप अपने गुरुओं का सम्मान करे, तथा अपने से बड़े लोगो जो गुरु के सामान है उनका सुबह उठ कर पैर छू कर आशीर्वाद ले, सफ़ेद गाय को आटा खिलने से इस दोष को दूर किया जा सकता है, सफ़ेद चन्दन की में केसर मिला कर उसका टीका अपने मस्तिष्क पर लगाए यह सब उपाय आपके लिए अत्यंत लाभकारी होगा, इस दोष में आप पिले रंग के कपडे ही पहने |
6. शुक्र के दोष को दूर करने के तरीके
यह प्रेम का प्रतीक होता है और सबसे चमकीला ग्रह माना जाता है इस ग्रह शांति वाले व्यक्ति को सफेद रंग का घोडा दान में देना चाहिए, इस ग्रह दोष में आप सफ़ेद रंग के वस्त्रो को धारण करना चाहिए, इस ग्रह में आप सफ़ेद रंग की चीज़े जैसे सफ़ेद वस्त्र, सफ़ेद मिष्ठान, सफ़ेद पत्थर, या अन्य सफदे चीज़ो का दान करे इसके अलावा आप स्नान गाय के दूध से करे |
7. शनि की नज़र से बचने का तरीका
शनि देव को काला रंग अधिक भाता है इसीलिए शनिदोष में आप काळा रंग के वस्त्र पहने, पीपल के पेड़ पर सरसो के तेल का दिया तिल डाल कर जालये , इस दिन सरसो के तेल का दान करे, शनि देव की पूजा करे या व्रत भी रख सकते है इस दिन दाढ़ी मच या बाल न कटवाए, बंदरो को चने तथा गुण खिलाये, किसी भी तरह की लोहे की चीज़ में घर न लाये लेकिन लोहे से बानी चीज़ो का दान कर सकते है |
8. राहू की नज़र से कैसे बचे
इस दोष के व्यक्ति को हाथी के दानो का लॉकेट अपने गले में पहनना चाहिए, अष्टधातु का कड़ा अपने दाहिने हाथ में दान करना चाहिए अगर आप राहू की दशा में है तो आप परिवार से अलग अपना जीवन यापन करे यह ग्रह आपके परिवार को भी मुसीबत में डाल सकता है इस दोष में व्यक्ति झूठी कसम न खाये वह झूठी कसम सच हो जाती है और काले रंग के वस्त्र धारण करे |
9. केतु से बचने के उपाय
इस दोष में व्यक्ति मान शक्ति, शिव या हनुमान जी की पूजा करे, रुद्राक्ष की माला से जाप करे केतु की नज़रो से बचाव हो सकता है इस दोष के व्यक्ति तिल गाय को दान दे तथा पखियो को बाजरा भी डाले इस दिन व्यक्ति को चितकबरे रंग के कपडे पहनना चाहिए इस दोष के व्यक्ति को दान करना चाहिए दान करने से इस ग्रह का दोष कम हो जाता है |
Contents
