Internet

गूगल से पैसे कैसे कमाये | Earn money from Google

आजकल इन्टरनेट की मदद से हर काम आसान हो गया हैं| ऐसे ही इन्टरनेट की मदद से पैसे कमाना भी आसान हो गया हैं| जैसा की हम आपको पहले ही इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाएं और एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं में पैसे कमाने के तरीके बता चुके हैँ, उसी पैसे कमाने के ज्ञान को जारी रखते हुए हम आपको आज सिखाएंगे की गूगल से पैसे कैसे कमाये| इन्टरनेट पर मौजूद गूगल सबसे बड़ी व मशहूर कंपनी है जिससे हम आसानी से कमाई कर सकते हैँ|

गूगल से पैसे कैसे कमाये

गूगल से पैसे कमाने के तरीके:

जी हाँ वास्तव में आप बिना किसी वेबसाइट या ब्लॉग की मदद के बिना गूगल ऐडसेंस से कुछ रुपये कमा सकते हैँ जिसके के लिए कई तरीके हैं|निचे गए तरीको से आप जान सकते हैँ की बिना वेबसाइट या ब्लॉग के पैसे कैसे कमाये |

जाने : गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाएं |

  • ऐडसेंस के माध्यम से यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाये (Earn from Youtube via AdSense) :

अगर आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है, तो एडसेंस से पैसा कमाने का सबसे बेहतर तरीका हैं यूट्यूब से समझौता करना|आपका काम इसमें बस यही होगा की अपने यूट्यूब के अकाउंट पर कुछ ऐसी वीडियोस अपलोड करें जो मशहूर हो जिसका परिणाम यह होगा की आपकी विडियो के बहुत सारे दृष्टिकोण (views) बढ़ेंगे| जब भी कोई दर्शक आपके ऐडसेंस विज्ञापन पर हिट या क्लिक करेगा उससे  आपके लिए कमाई के लिए एक अवसर खुल जाता है।

earn money from youtube

  • राजस्व साझा करने वाली साइटों पर पैसा कैसे बनाएं (Earn from Revenue Sharing Sites):

राजस्व शेयरिंग वेबसाइट आपको अपने पेजिस या पन्नो पर सामग्री (Content) / लेख (Articles) प्रकाशित करने के लिए अनुमति देता है। ये रेवेन्यू या राजस्व साइट्स आपके लेख पर अपने ऐडसेंस विज्ञापन दिखाते हैँ और जब एक दर्शक उन्हें क्लिक करता है, एक निश्चित प्रतिशत प्रति क्लिक से आपको भेजा जाता है|

earn money with blogging

ये नए लोग जो इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते हैँ उनके लिए राजस्व शेयरिंग वेबसाइट बहुत आसान तरीके प्रदान करता हैं जिससे बहुत जल्द व आसानी से पैसे कमाये जा सकते हैँ|

विधि 1 : गूगल एडसेंस पर अकाउंट तैयार करें|

विधि 2 : अपनी सभी साइटों को अपने गूगल एडसेंस अकाउंट से रजिस्टर करें|

विधि 3 : एक यूनिक आर्टिकल (अद्वितीय लेख) लिखे और उसे 20 से 25 लेखों से जुड़वाएं|

विधि 4 : Metacafe.com या Break.com या दूसरों से कुछ वीडियो डाउनलोड करें|

विधि 5 : कुछ आकर्षक और प्रासंगिक चित्रों को खोजकर लगाएं|

विधि 6 :  सभी लेखों और आर्टीकल्स को वेबसाइट पर पोस्ट करें जो आपने विधि 3 -6 में तैयार करे थे|

Squidoo, Hubpages,  SheToldMe रेवेन्यू शेयरिंग वेबसाइट्स के कुछ उदहारण हैँ|

तो बस इन्ही आसान से तरीको से आप सीख सकते हैँ की गूगल से पैसे कमाएं या इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके और गूगल से पैसे कमाने के तरीके|

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top