Google Tez App Se Paise Kaise Kamaye : तेज़ ऍप गूगल की ही एक ऍप है जिसे की आप ऑनलाइन पैसे कमा कर सकते है यह ऍप गूगल ने कैशलेस पेमेंट को आसान बनाने के लिए लांच की है | Tez App एक UPI (Unified Payments Interface) डिजिटल पेमेंट है जिसके माध्यम से हम तुरंत किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है और रिसीव कर सकते है | लेकिन क्या आप जानते है की गूगल अपनी इस ऍप का भारत में प्रचार करने के लिए इसके यूजर को इसके यूज करने पर पैसे देती है | इसीलिए अगर आप चाहे तो इस ऍप के द्वारा पैसे कमा सकते है हम आपको बताते है की गूगल तेज़ ऍप के माध्यम से आप किस तरह से पैसे कमाएंगे ?
यहाँ भी देखे : क्लिक्ससेंस से पैसे कैसे कमाए
Google Tez App Kya Hai
गूगल तेज़ ऍप क्या है : गूगल तेज़ एप्प एक गूगल द्वारा बनायीं गयी ऍप है जो की UPI के ऊपर काम करने वाली डिजिटल पेमेंट ऍप है जिसके माध्यम से हम किसी को भी कैशलेस पेमेंट आराम से कर सकते है और उनसे अपने पास ले सकते है यह पेमेंट डायरेक्ट हमारे बैंक अकाउंट में ही होता है | इस ऍप को बनाने का उद्देश्य भारत में होने वाले डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए किया गया है इसकी वजह से भारत में कैशलेस पेमेंट को आसान बनाने में और ज्यादा मदद मिलेगी |
यहाँ भी देखे : Blog Se Paise Kaise Kamaye
Install And Earn
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में तेज़ ऍप को डाउनलोड करे लेकिन तेज़ ऍप को किसी रेफरल लिंक के माध्यम से ही डाउनलोड करना होगा |
- अगर आप इस ऍप को डाउनलोड करते है उसके बाद आपको उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है |
- उसके बाद आपको ऍप को रजिस्टर करने के लिए उसी नंबर का यूज करना होगा जो नंबर आपका बैंक में रजिस्टर होगा |
- अब अपना बैंक अकाउंट आपको उस ऍप से रजिस्टर करना होगा |
- उसके बाद आपको अपने तेज़ ऍप के अकाउंट से किसी भी UPI एड्रेस पर ट्रांसक्शन करना होगा चाहे वह ट्रांसक्शन 1 रुपये तक का हो | आपको इनस्टॉल करने के बाद फर्स्ट ट्रांसक्शन पर ही कैशबैक मिलेंगे |
- जब आप ट्रांसक्शन कम्पलीट कर देते है तो आपको 51 रुपये तक का कैशबैक 48 घंटो में मिल जाता है |
Invite friends And Earn
- जब आप इस ऍप को रजिस्टर्ड कर देते है तो उसके बाद उसे ऍप को खोलके अपने फ्रेंड्स और फैमिली को इन्वाइट करना होगा |
- जब आपके द्वारा इनविटेशन के लिंक से आपका फ्रेंड या फैमिली उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेता है तो उसके इनस्टॉल करने
- आपको और आपके फ्रेंड को 51 रुपये तक मिलते है |
- आप इस तरह से इन्वाइट करके 9000 तक कमा सकते है |
यहाँ भी देखे : फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका
Lucky Scratch Card
- इस ऑफर को पाने के लिए आप सबसे पहले ऍप को ओपन करे और उसमे ऑफर पर क्लिक कर दे |
- उसके बाद आपको Pay Anyone This Week पर क्लिक कर देना है |
- और कम से कम 50 या उससे अधिक से ज्यादा का ट्रांसक्शन करने पर आपको 1 लाख तक जीत सकते है लेकिन यह ऑफर केवल
- संडे के दिन ही वैलिड होता है यानि की आपको Sunday के दिन ही यह ऑफर मिलेगा |
- यह ऑफर लकी यूजर के लिए होता है यानि इसमें अगर आप लकी होते है तब आप 1 लाख तक कमा सकते है |
- उसी तरह से जब आप किसी अन्य तेज़ ऍप के यूजर को पैसे ट्रांसफर करते है तो ट्रांसफर करने के बाद आपको एक स्क्रैच कोड मिलता है तो उस स्क्रैच कोड में आप 1000 तक जीत सकते है |
Contents
