आज कल की सबसे बड़ी समस्या है इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस में मेमोरी स्पेस की कमी| जैसे लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट्स, और भी इन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जिसमे मेमोरी स्पेस की जरूरत पड़ती है ऐसे डिवाइसेस आजकल हर इंसान के पास है और उनमे से बहुत से जो अपने डिवाइस की मेमोरी पूरी भर देते है अब ऐसे में गूगल ने कुछ टाइम पहले लॉन्च किया था Google Drive जिसकी मदद से आप अपना डाटा ऑनलाइन सेव कर सकते है| आज हम आपको बताने जा है गूगल ड्राइव कैसे इस्तेमाल करे |
तो सबसे पहले जानते है गूगल ड्राइव है क्या, इससे कैसे यूज़ करते है और इससे किस किस तरह के डिवाइस में यूज़ कर सकते है| गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन स्टोरेज सर्विस जो की गूगल द्वारा दी जाती है| इसके जरिये आप अपने किसी भी डिवाइस से अपना दता ऑनलाइन स्टोर कर सकते है जेस की आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर, स्मार्ट फ़ोन और वगेरह वगेरह, तो चलते उन तरीके की और जिनसे आप जानेंगे गूगल ड्राइव कैसे इस्तेमाल करते है|
यह भी देखें :
गूगल ड्राइव यूज़ करने के तरीके
- सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट चलना होगा| इन्टरनेट आप कैसे भी चला सकते चाहे तो WIFI से या फिर किसी और सुविधा से पर इस बात का ध्यान रखे आप के इन्टरनेट की स्पीड अछि होनी चाइये जिससे आप इससे अचे से इस्तेमाल के सके|
- अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के बाद आपको इंटवेरनेट के जरिये इन्टरनेट ब्राउज़र चलाना है|
- इन्टरनेट ब्राउज़र चलाने के बाद आपको वहां से गगुगले ड्राइव का सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा | डाउनलोड करने के बाद आपको उससे इंसटाल करना होगा|
- इंसटाल होने के बाद आपको अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जाना होगा वहां गूगल ड्राइव का आइकॉन आज्ञा होगा उससे ओपन करे, ओपन करने बाद वहाँ लॉगिन करने का ऑप्शन आयगा यहा आपको अपनी जीमेल id के जरिये लॉगिन करना होगा अगर आप पहले इससे यूज़ कर चुके है तो|
- अगर आपने इससे पहले कभी इस्तेमाल नही करा है तो आपको यहा अपना नई अकॉउंट बनाना होगा जो की Gmail ID के जरिये बनता है| अगर आपके पास जीमेल ID नही है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते है जीमेल अकाउंट कैसे बनाये |
- अब जीमेल आईडी बनाने के बाद दुबारा से गूगल ड्राइव खोले कम्प्यूटर डेकटॉप पर जाके वे वहाँ अपनी जीमेल आईडी डाले| इस करते ही आपका गूगल ड्राइव पर अकाउंट बन जायगा |
- अब आपको माय कंप्यूटर ओपन करना है |
- वहाँ लेफ्ट साइड में फ़ेवरिट लिस्ट में गूगल ड्राइव का ऑप्शन आज्ञा होगा| उससे ओपन करे और वहाँ अपना डाटा सेव / स्टोर करे|गूगल ड्राइव का एक और फायदा यह की आपका डाटा कभी खोएगा नही| कभी कभी आपका फ़ोन या कंप्यूटर गलती से फॉर्मेट हो जाते या या खुश नही जिसे आपका डाटा खो जाता है| यह से आप कभी भी कही भी अपना सोते किया डाटा निकल सकते है|
Contents
