गूगल एलो- Allo

गूगल एलो डाउनलोड कैसे करे | How to download Google Allo

गूगल एलो डाउनलोड कैसे करे ( How to download Google Allo): गूगल ने अपनी अति उत्साहित सोशल मीडिया मेसेजिंग ऍप – Google Allo को आज से मार्किट में उतार दिया है | गूगल ने पिछले कुछ महीने पहले अपने मेसेजिंग ऍप गूगल ऐलो की घोषणा की थी लेकिन आज 21 सितंबर, 2020 को यह ऍप पूरे विश्वभर में रिलीज़ कर दी गई है|  Google Allo Messenger एक मैसेंजर है जिसकी मदद से यूजर एक दुसरे से बात कर सकते हैं, प्लान्स बना सकते हैं, information शेयर कर सकते हैं व chat भी कर सकते हैं | Google Duo (गूगल डुओ) के बाद Allo से लोगो को काफी उम्मीद हैं , और इसकी सीधी टक्कर फेसबुक मैसेंजर व्हाट्सएप्प से है (Google Allo competition is with Facebook Messenger and WhatsApp), Download Google Allo Apk|

गूगल एलो डाउनलोड

गूगल एलो क्या है? गूगल एलो डाउनलोड कैसे करे? (What is Google Allo & How to download Google Allo)

 

गूगल एलो क्या है? (What is Google Allo)

गूगल एलो क्या है ? गूगल की बहुप्रतीक्षित ऍप गूगल एलो एक मेसेजिंग एप है जिसे व्हाट्सएप और फेसबुक के मैसेंजर एप की टक्कर में उतारा है| इसका मतलब यह है की अब आप whatsapp और FB Messenger के अलावा Google Allo से भी कनेक्टेड रह सकेंगे|

 

 एलो डाउनलोड

गूगल एलो के ख़ास सुविधा व विशेषताएं (Google Allo’s Features)

गूगल एलो के ख़ास सुविधा व विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं :

  • गूगल असिस्टेंट (The Google Assistant)

एलो की ख़ास बात यह है की यह सिर्फ एक मैसेंजर नही है बल्कि यह आपको ऐसे फीचर भी देता है जिससे आप किसी कनेक्ट करते हुए कुछ भ सर्च करते हुए मदद ले सकते हैं | जी हाँ दोस्तों गूगल ने अपना खुद का एक ऐसे फीचर अपनी एप में डाला है जिसको नाम दिया गया है The Google Assistant , जो की आपको पूरी असिस्टेंस देगा | तो आपको गूगल असिस्टेंट नाम का फीचर भी इस ऍप में मिलेगा |

एलो असिस्टेंट

  •  गूगल एलो इंकॉग्निटो (Google Allo incognito)

गूगल असिस्टेंट के अलावा एल्लो का एक ख़ास फीचर है इसका गूगल एलो इंकॉग्निटो : जिसकी मदद से आप अपनी चैट एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड (end -to-end encryption) रख सकते हैं | जिसका मतलब आप किसी अगर अपनी कोई पर्सनल चैट करना चाहते है तो अपनी चैट करने के लिए आप Google Allo incognito को भी यूज़ कर सकते हैं |

इंकॉग्निटो

  • स्मार्ट रेप्लाईज़ (Smart Replies)

स्मार्ट रेप्लाईज़ सुविधा यूजर को दिए गए सुझावों से विकल्पों का चयन करने के लिए अनुमति देता है। एप्लिकेशन यूजर के सामान्य उत्तरों के आधार पर सुझाव देता है।

गूगल एलो डाउनलोड  कैसे करे?

गूगल एलो डाउनलोड करने के लिए आप मोबाइल के प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते हैं |

      • गूगल एलो को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर ओपन करे
      • गूगल एलो सर्च करें
      • गूगल एलो डाउनलोड करें |
      • आप allo android के लिए इधर से भी डाउनलोड कर सकते हैं |
      • Download Google Allo for Android

 

गूगल एलो की खासियत (Google Allo USP)

Google Allo दोनों एंड्रायड व आईओएस पर इस्तेमाल किया जा सकता है | (Google Allo is workable on both by Google Allo iOs for Iphone & Google Allo Android devices)

  1. इस ऍप से आप smart replies, इमोजीस व स्टीकर भी शेयर कर सकते हैं |
  2. इसमें एक ख़ास सुविधा यह भी है की आप इसमें हिंगलिश भी उसे कर सकते हैं | (Type in Hinglish)
  3. whatsapp और hike Messenger से तुलना करने पर ज़्यादा फीचर्स पाए गए |
  4. गूगल एल्लो में इनबिल्ट सर्च इंजन भी है | (Google Allo has inbuilt search engine)

 

तो यह थी जानकारी गूगल एलो के बारे में जिसमे हमने आपको Google Allo kya hai ? एल्लो की खासियत , गूगल एलो क्या है? गूगल एलो कैसे डाउनलोड करे? गूगल असिस्टेंट The Google Assistant, गूगल एलो इंकॉग्निटो (Google Allo incognito) के बारे में |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top