गूगल एलो लांच – आज यानि 21 सितंबर को गूगल ने अपना फेमस व बहुचर्चित सोशल मेसेजिंग ऍप ऐलो दुनियाभर में लांच कर दिया है | गूगल के सीईओ सुन्दर पिच्चई ने कैलिफ़ोर्निया में आज से एलो को लांच कर दिया हैं | साफ़ शब्दो में कहा जाए तो ये एप सीधे तोर पर व्हाट्सएप्प (WhatsApp) और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) को टक्कर देने के लिए बनाई गयी है | गूगल एलो एंड्रॉयड व गूगल एलो आईओएस में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है | गूगल की इस ऍप को आप कभी भी किसी को सन्देश भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं | तो दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा गूगल एलो की विशेषताएं व गूगल एलो इस्तेमाल कैसे करे|
गूगल एलो इस्तेमाल कैसे करे व गूगल एलो की विशेषताएं :
यूं तो हम सबको ही पता है गूगल एक विश्व की प्रख्यात टेक्नोलॉजी कम्पनी है | वैसे तो गूगल इससे पहले पि की मैसेजिस करने के लिए हैंगआउट्स बना चुका है लेकिन अब गूगल ने अपना खुद का सोशल मेसेजिंग एप गूगल एलो भी मैदान में उतार दिया है | आइये जाने गूगल एलो इस्तेमाल कैसे करे व गूगल एलो की विशेषताएं :
-
गूगल एलो की विशेषताएं (Google Allo Special Features) :
गूगल एल्लो ने अपनी एप्प में कुछ ख़ास फीचर्स व विशेषताएँ राखी हैं | गूगल एलो की विशेषताएं जानने के लिए निचे पढें :
- स्मार्ट रिप्लाई, फोटो शेयरिंग, एमोजिस व स्टिकेर्स भी शेयर कर सकते हैं |
- यूजर इंटरफ़ेस काफी स्मूथ व तेज है |
- नए यूज़र्स के लिए आसान है |
- किसी सन्देश का तुरंत व तेज रिप्लाई करने में सक्षम|
- गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) आपको जब भी कोई मदद चाहिए हो तब असिस्टैंस देता है |
-
गूगल एलो इस्तेमाल कैसे करे (How to use Google Allo)
गूगल एलो इस्तेमाल कैसे करे (How to use Google Allo) सीखने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करें |
- अपनी एलो प्रोफाइल एडिट करें (Edit your profile) : एलो को इंस्टाल करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें व अपनी एलो प्रोफाइल एडिट करें | प्रोफाइल एडिट करने के लिए सबसे पहले अपना यूज़रनेम (Username) डालें फिर अपनी कोई फोटो लगाएं |
- कस्टम नोटिफिनकेशन्स सेट करें (Setup custom notifications) : कस्टम नोटिफिकेशन्स सेट करने से आपको अपने मोबाइल पर कोई मेसेज प्राप्त होने पर पता लग जाएगा की किसी ने आपको मेसेज किया है| अगर आप काम कर रहे हैं और डिस्टर्ब नहीं होना चाहते तो आप गूगल एल्लो की नोटिफिकेशन्स ऑफ भी कर सकते हैं |
- गूगल असिस्टेंट का उपयोग करें (Use Google Assistant) : अगर आप कभी भी, किसी भी चीज़ पर फंस गए हों या फिर आपको कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप गूगल असिस्टेंट (The Google Assistant) जो की इन बिल्ट सर्च इंजन है उसे यूज़ कर सकते है |
- इवेंट्स, रिमाइंडर्स व अलार्म (Events, Reminders & Alarm): गूगल एलो असिस्टेंट की मदद से आप अपने लिए कोई भी इवेंट, रिमाइंडर व अलार्म सेट कर सकते हैं आपको कुछ टाइप भी नहीं करने पड़ेगा और ये अपने आप आपका सारा काम कर देगा| यह कुछ हद्द तक Iphone की siri व microsoft के cortana जैसा है |
- गूगल एलो इंकॉग्निटो (Google Allo Incognito): गूगल Allo इंकॉग्निटो की मदद से आप टाइमर सेट कर किसी से भी प्राइवेट चैट कर सकते हैं और आपकी चैट प्राइवेट ही रहेंगी| चैट पर टाइमर लगाने के बाद आपकी चैट्स अपने आप ही डिलीट हो जाएंगी जिससे कोई सबुत नहीं रहेगा | यह एलो का एक बहुत शानदार विशेषता है |
ऊपर दिए सभी बिन्दुओ को समझ कर आप सीख जाएंगे की गूगल एलो कैसे इस्तेमाल करे, गूगल एलो यूज़ कैसे करे, गूगल एलो क्या है, Google Allo डाउनलोड कैसे करे, How to use google Allo, Features of Google Allo, Google Allo Assistant इत्यादि |
Contents
