गुरु नानक जयंती कोट्स हिंदी में: गुरु नानक गुरपुरब भी गुरु नानक का प्रकाश उत्सव और गुरु नानक जयंती के रूप में जाना जाता है,इस दिन सिख समाज के पहले सिख गुरु, गुरु नानक का जन्म दिवस मनाया जाता है। यह सिख धर्म में सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है |गुरु नानक देव जी बहुत ही उच्च विचार के थे उनके विचार जात पात से पर थे | उनका मानना था भगवान यानी गुरु की नज़र में सब एक हैं इसीलिए गुरु नानक देव जी के कोट्स आज हम लेके आये हैं आपके लिए यानी की गुरु नानक जयंती कोट्स |
यह भी देखें : मुंशी प्रेमचंद कोट्स
गुरु नानक जयंती कोट्स
गुरुपरब यानी की गुरु नानक जयंती पूरे भारत समेत विदेशो में भी हर्षोल्लास से बनाया जाता है | सीखो के लिए यह पर्व दिवाली के सामान होता है | इस दिन शबद-कीर्तन किया जाता है और गुरुद्वारों में गुरवाणी की जाती है | आइये जानते हैं कुछ गुरु नानक देव जयंती कोट्स यानी की गुरुपरब कोट्स |
“प्रिउ प्रिउ करती सभु जगु फिरी मेरी पिआस न जाइ॥
नानक सतिगुरि मिलिऐ मेरी पिआस गई पिरु पाइआ घरि आइ॥२॥
गुरपुरब की शुभ कामनायें! हैप्पी गुरु नानक जयंती”
“नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावाँ एक वार;
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की आपको बधाई!”
यह भी देखें : अटल बिहारी वाजपेयी कोट्स
गुरु नानक देव जी के विचार
- ईश्वर एक है।
- एक ही ईश्वर की उपासना करनी चाहिए।
- ईश्वर, हर जगह व हर प्राणी में मौजूद है।
- ईश्वर की शरण में आए भक्तों को किसी प्रकार का डर नहीं होता।
- निष्ठा भाव से मेहनत कर प्रभु की उपासना करें।
- किसी भी निर्दोष जीव या जन्तु को सताना नहीं चाहिए।
- हमेशा खुश रहना चाहिए।
- ईमानदारी व दृढ़ता से कमाई कर, आय का कुछ भाग जरूरतमंद को दान करना चाहिए।
- सभी मनुष्य एक समान हैं, चाहे वे स्त्री हो या पुरुष।
- शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भोजन आवश्यक है, लेकिन लोभी व लालची आचरण से बचें है।
गुरु नानक जयंती कोट्स हिंदी में
तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना;
तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना;
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे;
गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में।
हैप्पी गुरु नानक जयंती!”
“मन में सींचो हर हर नाम अंदर कीर्तन होर गुण गाम,
ऐसी प्रीत करो मन मेरे आठ पहर प्रभ जानो नेहरे,
कहो गुरु जी का निर्मल बाग हर चरणी ता का मन लाग,
नानक नीच कहे विचार वारिआ ना जावा एक वार,
जो तुद भावे साई भली कार तू सदा सलामत निरंकार ।
गुरुपुरब दी लख लख वधाई!”
Guru Nanak Jayanti Quotes in Hindi
एक ओंकार सतिनाम, करता पुरखु निरभऊ।
निरबैर, अकाल मूरति, अजूनी, सैभं गुर प्रसादि ।।
दीन दयाल सदा दु:ख-भंजन, ता सिउ रुचि न बढाई।
नानक कहत जगत सभ मिथिआ, ज्यों सुपना रैनाई॥
“जो कर सूरज निक्ल्या;
तारे छुपे हनेर पलोआ;
मिट्टी धुन्ध जग चानन होआ;
कल तारण गुरु नानक आया!
गुरु नानक देव जी दे प्रकाश उत्सव दियां लख-लख वधाईयां!”
Contents
