गुड मॉर्निंग मैसेज : दिन की शुरुआत करने के लिए हम अपने प्रेमी, सम्बन्धियो, पड़ोसियो, दोस्तों इत्यादि को किस तरह से और क्या क्या मेसेज कर सकते है तो आज हम आपको बताएँगे ऐसे ही कुछ गुड मॉर्निंग विश करने वाले मैसेजो के बारे में पढ़े यहाँ….
गुड मॉर्निंग संदेश
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना है
सुबह ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे;
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें;
महक उठे आपकी जिंदगी;
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
अलार्म से हम नहीं जागते ~
हमारी जिम्मेदारियां हमें जगाती हैं।
यह भी पढ़े : देशभक्ति पर नारे
गुड मॉर्निंग लव :
बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती…
सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको,
दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको,
तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको,
अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको…
पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है…
यह भी पढ़े : दिल छूने वाली शायरी
यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी
गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी :
Contents
