गाने डाउनलोड करने का तरीका: गाने सुनना कौन नहीं पसंद करता है | गाने कई प्रकार के हो सकते है लेकिन लोगो को सबसे ज़्यादा रोमांटिक गाने ही पसंद आते हैं ऐसे में कई बार ऐसा होता है कोई गाना हमको बहुत पसंद आता है तो हम उसे बार बार सुनना पसंद करते हैं | जब कभी आपका भी मन ऐसा हो तो आप अपने मन पसन्दीदा गाने को इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमारा फ़ेवरिट गाना या तो हमको ऑनलाइन नहीं मिलता या फिर मिलने के बाद हम उसे डाउनलोड करने में असमर्थ होते हैं | तो इसलिए आज हम आपको सिखाएंगे की फ्री mp3 गाने डाउनलोड कैसे करें, गाने कैसे डाउनलोड करते हैं यानी की फ्री mp3 गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट भी जान सकते हैं |
यह भी देखें :
गाने डाउनलोड कैसे करते हैं
गाने डाउनलोड करने के मुख्य दो तरीके होते हैं जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट के माध्यम से mp3 गाने डाउनलोड कर सकते हैं |
फ्री mp3 गाने डाउनलोड कैसे करें
अगर आप भी फ्री mp3 गाने डाउनलोड (free mp3 song download) कर उनके मज़े लेना चाहते हैं तो निचे दिए हुए तरीको को अपनाएं|
1.)मोबाइल पर हिंदी संगीत एप डाउनलोड कर
ऑनलाइन गाने सुनने व डाउनलोड करने की भी आजकल कई वेबसाइट्स हो गयी हैं | इनसे ना सिर्फ अपना कोई भी मनपसंद गाना कही भी किसी भी समय सुन सकते हैं बल्कि उनको डाउनलोड भी कर सकते हैं | ऐसी कई मोबाइल फ़ोन में ऍप्स होती हैं जिनके जरिये आप ऑनलाइन गाने सुनने के साथ अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं |
एंड्राइड मोबाइल के प्लेस्टोर में ऐसे बहुत सारी ऍप हैं जिनसे आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं |
- गाना – http://gaana.com/
- सावन – http://www.saavn.com/
- हंगामा – http://www.hungama.com/apps
- रागा – http://play.raaga.com/
- विंक म्यूजिक – http://www.airtel.in/wynkmusic/
2.) म्यूजिक वेबसाइट
फ्री mp3 गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट
फ्री mp3 गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट कुछ इस प्रकार हैं इनसे आप फ्री में हिंदी गाने डाउनलोड, अंग्रेजी गाने डाउनलोड व पंजाबी सांग डाउनलोड कर सकते हैं |
(1) www.mr-jatt.com
(2) www.skillsongs.com
(3) www.rkmania.me
(4) www.vipkhan.com
(5) www.4shared.com
(6) www.hindimp3download.net
(7) www.mobilemasti.in
(8) www.music.songs.pk
(9) www.download.thehindimusic.com
(10) www.hungama.com
(11) www.gaana.com
(12) www.onlinedownload.in
(13) www.wap.ind.in
(14) www.insurat.com
(15) www.website.informer.com
(16) www.hindi-songs-download.com
(17) www.songs5.com
(18) www.mymp3singer.com
गाने डाउनलोड करने का तरीका | How to Download mp3 Song
- ऊपर दी हुई वेबसाइट्स में से किसी को भी इन्टरनेट पर खोलें
- अपना मनपसंद गान सर्च करें
- गाने को सेलेक्ट करें
- गाने को डाउनलोड करने का ऑप्शन डिकेगफे जिस पर या तो “Save” या “download” लिखा होगा
- उस बटन को दबाएं और आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा |
Contents
