गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी : दोस्तों बहुत बार इस होता है की हम अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार भरे सन्देश भेजना चाहते हैं लेकिन अक्सर मन में ख़याल न आने के कारण हम उन्हें इम्प्फ्रेस नहीं कर पाते तो ऐसे में क्या किया जाए | ऐसे में सबसे अच्छा तरीका हो सकता है अपनी गर्लफ्रेंड को Love Shayari in Hindi भेजना | जी हाँ प्यार भरी शायरी सुन के वो आपसे इम्प्रेस तो होंगी ही बल्कि उनका आपके लिए प्यार और बढ़ता जाएगा | तो दोस्तों पढ़िए हमारी Love Shayari in Hindi for Girlfriend
यह भी देखें : नए साल की शायरी | New Year Shayari 2020
गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी | Love Shayari in Hindi for Girlfriend
तो दोस्तों आइये पढ़ते हैं कुछ hindi love shayari for girlfriend जो आप अपनी प्रेमिका को भेज सकते हैं |
हसरत हैं सिर्फ…
हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुद से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की ❤
बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं…
“बिन देखे तेरी तस्वीर बना सकते हैं
बिन मिले तेरा हाल बना सकते है
हमारे प्यार में इतना दम है
की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं ”❤
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का…
“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं ”❤
मेरी मोहब्बत की हद…
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम ! ?
अपनी निगाहों से न देख खुद को…
अपनी निगाहों से न देख खुद को
हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा,
सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू,
मेरी नज़र से देख चाँद तेरा टुकड़ा लगेगा ❤
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे…
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें ?
तुम ? बस मेरे दिल ❤ में रहो, यहाँ ? कोई आता जाता नहीं. ❌
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ…
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ ?
आपकों प्यार करने से डर लगता है…
“आपकों प्यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है
कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है” ❤
Love Whatsapp Status in Hindi |Hindi love status for fb
#देख_पगली ? Mai तेरे #दिल ❤ का
#हक़दार बनना #चाहता हु, #चौकीदार नही. ❌
छेड़ने लगीं सहेलियां उसकी
कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का उसको मिलने के बाद ?
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी ❤
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा,
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा। ?
सुना ? है आजकल तेरी मुस्कुराहट ?
तू ? कहे तो फिर से तेरे क़रीब ? आ जाऊँ. ?
छुपा लेता तुझे इस तरह ?
छुपा लेता तुझे इस तरह से मेरी बाहों में,
हवा भी गुज़र जाने के लिए इज़ाज़त मांगे,
हो जाए तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह की,
होश भी वापस आने की इज़ाज़त मांगे ?
तो यह थी कुछ शायरी जिसमे हमने hindi love shayari for girlfriend व love shayari in hindi for girlfriend with images भी दी हैं जिससे आप अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकेंगे |
यह भी देखें :
Contents
