Ganesh Ji Ko Khush Karne Ke Upay : देवो के देव महादेव के छोटे पुत्र गणेश जी का दिन बुधवार का होता है वह बहुत ही नटखट प्रवृत्ति के माने जाते है | बुधवार के दिन गणपति जी की पूजा की जाती है गणेश जी को खुश करने के कुछ उपायों के बारे में हम आपको बताते है जिसकी मदद से आप उन्हें प्रसन्न करके अपनी मनोकामना को पूरा कर सकते है | गणेश जी हवन करते समय या गणेश जी की पूजा करते समय आपको किन बातो का ध्यान रखना है इन सबकी जानकारी हम आपको बताते है जिसके माध्यम से आप गणेश जी को खुश करने में कामयाब होंगे | यदि आप भी गणेश जी के भक्त है और आप भी गणेश जी को अपनी भक्ति से प्रसन्न करना चाहते है तो हम कुछ अचूक उपाय बताते है आप इनका इस्तेमाल कर सकते है |
यह भी देखे : सनातन धर्म क्या है
बुधवार को कैसे करें श्री गणेश जी को प्रसन्न
Budhwaar Ko Kaise Kare Ganesh Ji Ko Prasann : अगर आप भी गणेश जी की पूजा करते है तब आप बुधवार के दिन उनकी पूजा कर सकते है जिसकी मदद से आप गणेश जी की पूजा करके उन्हें खुश रख सकते है |
यह भी देखे : कालसर्प दोष दूर करने के उपाय
गणेश जी को प्रसन्न करने के पांच उपाय
1. गणेश जी को मोदक का भोग लगाए
गणेश जी को खाना खाना बहुत पसंद है और खाने में उन्हें मीठी चीज़े खाना बहुत पसंद आता है मोदक बूंदी का मुलायम लड्डू होता है जिसे खाने में आसानी होती है और वह मीठा भी होता है गणपति के एक दन्त है इसीलिए वह इसे आराम से खा सकते है | तो आप गणेश जी की पूजा करते समय उनके ऊपर मोदक का भोग अवश्य लगाए |
2. शमी के वृक्ष की पूजा करने से
गणेश भगवान को शमी का वृक्ष अतिप्रिय है इसीलिए वह चाहते है की उनके सभी भक्त उनकी पूजा के लिए शमी का वृक्ष का प्रयोग करे इसीलिए आप गणेश जी को खुश करने के लिए शमी के वृक्ष की पूजा कर सकते है |
3. मंत्रो का जप
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आप मंत्रो का जप करे क्योकि उनके मंत्रो का जप करने से गणपति जी जल्दी खुश हो जाते है | इसीलिए आप गणेश पूजा में उनके द्वारा बताये गए मंत्रो का उच्चारण करे और साफ़ मन से गणेश जी की आराधना करे |
4. गणेश जी की पूजा दूर्वा से करे
गणेश जी की पूजा के लिए आप दूर्वा घास का प्रयोग कर सकते है गणेश जी खुश करने के लिए उनके बहकत इस उपाय को भी अपनाते है | अगर आप दूर्वा घास का प्रयोग कर रहे है तो आप उसका चढ़ावा केवल उनके सर पर ही करे उस घास को उनके चरणों से स्पर्श न करे |
5. सिन्दूर से पूजा करनी चाहिए
गणपति बप्पा को खुश करने के लिए उनके मस्तिष्क पर तिलक सिन्दूर से लगाया जाता है अपने अक्सर देखा होगा की गणेश जी की भक्त उनके ऊपर लाल रंग के सिंदूर का चोला चढ़ाते है इसीलिए आप सिन्दूर से उनकी पूजा कर सकते है |
Contents
