क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे : जैसे की आपको पता है जिस युग में हम जी रहे वो एक आधुनिक रुग है जैसे की पहले के युग में किसी भी तरह का लेनदेन सिर्फ नकदी रुपए के जरिये होता था पर आज के युग में लेनदेन नकदी से ज्यादा बैंक जरिये होता जैसे की हम कुछ खरीद ते है तो मुल्ये अपने बैंक खाते से काटवा देते है जब हम बैंक का अपने जीवन इतना इस्तेमाल कर रहे है तो ऐसे में बैंक भी अपने खाते धारक को और आधुनिक सुविधा प्राप्त करता है जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और भी कुछ इन्ही तरह की सुविधा इन् सुविधा से हमे बहुत ही आसानी होती ह किसी भी तरह की लेनदेन करने में|तो आज हम आपको बतायंगे की क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे और उससे पहले हम आपको बतायंगे की क्रेडिट कार्ड होता क्या है (Credit Card Ke Liye Kaise Apply Kare)| ओनलाइन शॉपिंग करते समय आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी कर सकते हैं जिस पे बहुत डिस्काउंट मिलता है|
क्रेडिट कार्ड क्या होता है हिंदी में
क्रेडिट कार्ड एक बैंक द्वारा प्राप्त कराई गयी भुगतान कार्ड जिस के जरिये आप कभी भी और कही किसी भी वस्तु के लिए भुगतान कर सकते है लेकिन बैंक हर किसी को क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहि देता है बैंक सिर्फ उन्ही को क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता जिनकी महीने की आये ४० – ५० हज़ार से ज्यादा हो और वो टैक्स भी भरता हो| क्रेडिट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की अगर कभी आपके अकाउंट में बैलेंस नही आप तबभी एक सिमी तक क्रेडिट कार्ड के जरिये शॉपिंग कर सकते है यह निर्भर करता है आपके क्रेडिट कार्ड की सिमा पर|
यह भी देखें :
कैसे करे क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन व तरीके
अगर आप क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लिफ्ट हटाना कहते है तो आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा, क्रेडिट कार्ड के लिए हम दो तरह से अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन और ओफ्लिने यानि की अप्प क्रेडिट कार्ड के लिए इन्टरनेट के जरिये भी आवेदन कर सकते है और अपने बैंक में जाके भी अप्लाई कर सकते है| अब हम आपको निचे बताएंगे की क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई / आवेदन कैसे करे वो बभी दोनों तरीको से|
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
- सबसे पहले तो आपको अपने बैंक की वेबसाइट खोलनी होगी अपने कंप्यूटर पर इन्टरनेट की सुविधा के जरिये| जैसे की आपका खाता SBI में है तो एसबीआई की वेबसाइट खोले या punjab national bank में आपका खता है तो इस बैंक की वेबसाइट खोले इसी तरह से जिस बैंक में आपका खाता है उसकी वेबसाइट खोले|
- अब बैंक की वेबसीरते खोलने के बाद वहां क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को खोजे और उसपे क्लीक करे या फिर सीधे जाने के लिए Card For You के ऑप्शन पर क्लीक करे|
- अब वह एक ऑप्शन होगा Help Me Find A Card उसपे क्लिक करे, इस ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद वहां आपको अपने लिए कार्ड चुनना होगा जैसे की आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए तो वहां दिए गए क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लीक करे |
- क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करनर के बाद आपको अपने कहते की सम्पूर्ण जानकारी देनी और भरनी होगी जो जो वहां मांगी जाये जैसे की अपने खाते की जानकारी, पैन कार्ड, आधार कार्ड और भी कई जानकारियां|
- जब ये सारी जानकारियां भरदे तो अपने आवेदन को सबमिट करने से पहले निचे दिए गए शर्ते लागू जरूर पढले, सभी शर्ते पढ़ने के बाद अपने फॉर्म सबमिट कर दे|
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई करने का मतलन बिना इन्टरनेट के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे|
- आप बैंक खाते की साखा में जाकर आवेदन कर सकते है|
धन्यवाद हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए|
सम्बंधित सर्चेस :
- क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
- क्रेडिट कार्ड की जानकारी
- क्रेडिट कार्ड का उपयोग
- credit card apply
- sbi क्रेडिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड के फायदे
Contents
