Kohni Aur Ghutno Ka Kalapan Kaise Dur Kare : कोहनी और घुटना हमारे शरीर का ऐसा हिस्सा है जो लगभग हर व्यक्ति का काला होता है इसीलिए लोग कोहनी और घुटने को साफ़ करने के लिए कई तरह के घरेलू उपचार करते है लेकिन फिर भी उनके कालेपन को दूर नहीं कर पाते इसीलिए हम आपको कोहनी व घुटनो के कालेपन को दूर करने के तरीके बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने काले घुटने व कोहनी को साफ़ कर सकते है | हम आपको कई ऐसे आयुर्वेदिक इलाज बताते है जो की आपके लिए जड़ी बूटी का काम करते है और जिन्हे आप घर पर ही कर सकते है और अपनी कोहनी और घुटनो का काला होने से बचा सकते है जाने इसके कुछ उपाय |
यह भी देखे : कैल्शियम की कमी कैसे दूर करें
कोहनी का कालापन दूर करने के उपाय
Kohani Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay : कोहनी के कालेपन से हर कोई परेशां होता है इसीलिए कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ तरीके पढ़ सकते है और उनको अपना कर आसानी से उन्हें साफ़ कर सकते है :
बेकिंग सोड़ा
बेकिंग सोडा कालापन दूर करने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है इसीलिए आप बेकिंग सोडा में पानी मिला कर उसका पेस्ट तैयार कीजिये और उस पेस्ट को कालेपन वाली जगह पर लगा दीजिये थोड़ी देर बाद सूखने के बाद उसे पानी से धो लीजिये |
बेसन और दूध
बेसन और दूध से कालेपन को दूर किया जा सकता है इसके लिए आप बेसन में दूध में मिला कर रख ले और उस लेप को अपने कोहनी और घुटनो पर लगाए जो की आपके लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होगा |
दूध और हल्दी
हल्दी एक आयुर्वेदिक दवा है जो की हमारी सौंदर्यता के लिए बेहद फायदेमंद होती है इसीलिए आप कोहनी और घुटनो को गोरा करने के लिए दूध में हल्दी डाल कर उसका लेप अपने कालेपन वाली जगह पर लगाए जिससे वह स्थान चमक उठेगा |
यह भी देखे : अंजीर के फायदे
कोहनी और घुटनों की सफाई के लिए घरेलू इलाज
Kohani Aur Ghutno Ki Safai Ke Liye Gharelu Ilaj : हर व्यक्ति के सामने सबसे बड़ी समस्या यही आती है की वो किस तरह से अपनी कोहनी और घुटनो की सफाई करे अगर अगर आप भी जानना चाहते है की अपनी बॉडी के कालेपन की सफाई कैसे करे तो आप बिलकुल सही जगह है :
पपीता
स्किन की ग्लो बढ़ाने के लिए पपीता बेहद फायदेमंद होता है इसीलिए आप पपीता के अंदर का गुदा निकाल कर उसे काले होने वाली जगह पर लगाए और कुछ ही दिनों में फर्क देखे आपका वह स्थान ग्लो करने लगेगा और कालापन दूर हो जायेगा |
नारियल का तेल
नारियल का तेल हमारी काली त्वचा को गोरा करने का काम करता है तथा इससे त्वचा पर होने वाले दाग धब्बे भी ठीक हो जाते है इसीलिए आप नहाने के बाद नारियल के तेल की मालिश कोहनी और घुटनो पर करे इससे आपको फायदा मिलना स्टार्ट हो जायेगा |
नींबू का रस
नींबू से भी हमारी बॉडी का कालापन दूर हो जाता है और कोहनी और घुटनो पर अधिक ज्यादा कालापन होता है इसीलिए उसके लिए आप नींबू के रस में मलाई मिला कर उसकी मालिश काले स्थान पर करे इससे आपकी त्वचा काली से गोरी हो जाएगी |
Contents
