Kaise Bane Acche Padosi : जहाँ हम रहते है उसके आसपास जो लोग भी रहते है वह सब्भी लोग हमारे पडोसी कहलाते है एक पडोसी का महत्व हमें तभी पाता लगता है जब हमारे साथ कोई नहीं होता है | जिस तरह से आप चाहते है की आपका पडोसी अच्छा हो उसी तरह आपका पडोसी भी चाहता है की आप अच्छे हो क्योकि उनके लिए आप उनके पडोसी हो | अब एक अच्छा पडोसी कैसे बना जाये या एक अच्छे पडोसी में क्या गुण होने चाहिए ? अच्छा पडोसी बनने के लिए हमें क्या-2 करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है |
यह भी देखे : अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने
हमारे पड़ोसी
Hamare Padosi : हमारे पडोसी कैसे होने चाहिए हमारे साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए आप हमारी नीचे बताई गयी जानकारी के अनुसार पा सकते है :
अपना व्यवहार अच्छा रखे
हम लोगो को सबसे पहले उसकी बातो से परखते है और उसके व्यवहार से जानते है की वो कैसा व्यक्ति है इसीलिए एक अच्छा पडोसी बनने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपना व्यवहार सही रखे यदि आप अपना व्यवहार सही रखते है तो एक पडोसी के साथ-2 आप एक अच्छा व्यक्ति भी बन सकते है |
लड़ाई झगड़ा न करे
पडोसी ही हमारा एक ऐसा साथी होता है जो हमारे साथ ऐसे टाइम पर रह सकता है जब हमारे परिवार को उसकी सबसे ज्यादा जरुरत हो इसीलिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपने पड़ोसियों से कभी झगड़ा न करे यदि आप झगड़ा करते है तो इससे आपको ही हानि हो सकती है |
बात को इधर उधर न करे
हमारे पडोसी ही ऐसे लोग होते है जिनकी हमें अधिकतर बाते पता होती है इसीलिए अगर आप उनकी बातो को इधर-पडोसी करते है तो वह उनको पसंद नहीं होता है | इसीलिए एक अच्छा पडोसी बनने के लिए आपको ध्यान रखना है की आप अपने पड़ोसी किसी भी बात को इधर-उधर न करे ऐसा करने से आपके रिश्ते को खराब करने का भय रहता है |
यह भी देखे : अच्छी लड़की के गुण
पड़ोसी का महत्व
Padosi Ka Mahatv : एक पडोसी हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है क्योकि उस पडोसी की बदौलत हमें हमारी प्रकार की समस्याओ से एक अच्छा साथी मिल जाता है इसीलिए आप नीचे बताये गए पॉइंट्स में पडोसी का महत्व जान सकते है :
प्यार से रहे
पडोसी चाहे हमारा परिवार का सदस्य नहीं होता लेकिन वह हमारे घर के पास रहता है तो वह एक तरह से घर के मेंबर की तरह ही माना जाता है क्योकि केवल आपका पडोसी ही होता है जो की आपके घर पर बिना किसी रोकटोक के आ जा सकता है अगर आपका और उनका रिश्ता अच्छा है तो इसीलिए एक अच्छा पडोसी बनने के लिए जरुरी है की आप अपने पडोसी के साथ प्यार से रहे |
मददगार बनिए
ऐसा कोई व्यक्ति न नहीं जिसे कभी न कभी किसी न किसी की जरुरत न पड़ती हो और हमारा पडोसी ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसकी हमे सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती है क्योकि वह व्यक्ति ही हर समय और सबसे जल्दी हमारे पास मौजूद मिल सकता है इसीलिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप भी मददगार बने तभी आपका पडोसी आपकी मुसीबत के समय में आपके काम आएगा |
उनकी बाते जाने बिना अपनी राय न दे
जब आपका पडोसी किसी समस्या में हो तो अपनी राय देने से पहले आपको पूरी बात को जान ले क्योकि जब अगर आप पूरी बात जाने बिना उन्हें सलाह देते है तो यह उनको अच्छा भी नहीं लग सकता |क्योकि हो सकता है वह किसी ऐसी बात को लेकर बात को परेशां हो जिस बात को वो आपको बता न सके इसीलिए आप उनकी पूरी बात को जाने बिना अपनी राय न दे |
Contents
