प्रेरणा (Motivation)

कैसे बनें एक अच्छे वक्ता

Kaise Bane Ek Achche Vaqta : आप किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहे हर क्षेत्र में आपको बोलना पड़ता है और एक अच्छा वक्ता बन कर ही आप उस क्षेत्र में तरक्की कर सकते है | इसीलिए आपको अच्छा वक्ता बनना बहुत जरुरी है तभी आप अपने जीवन में सफल हो पाएंगे इसीलिए यदि भीड़ में बोलने पर आपको झिझक होती है, भाषण नहीं दे पाते, बोल नहीं पाते या कम बोल पाते है तो हम आपको बताते है की अच्छे वक्ता में क्या गुण होने चाहिए | अगर आप अपने अंदर अच्छा वक्ता बनने के गुण ला सकते है तो आप एक अच्छा भाषण दे सकते है |

यह भी देखे : एट्टीट्यूड में कैसे रहे

भाषण की शुरुआत कैसे करें

Bhashan Ki Shuruaat Kaise Kare : यदि आपकी भाषण की शुरुआत अच्छी होगी तो आप एक अच्छा भाषण देने में कामयाब हो पाएंगे इसीलिए पहले आप बहशान की शुरुआत ठीक रखे हम आपको बताते है की आपको भाषण की शुरुआत कैसे करनी होती है :

तैयारी करके जाए
एक अच्छा वक्ता बनने के लिए सबसे जरुरी है की जब कभी आप भाषण देने के लिए जा रहे है तो उस समय आप पूरी तैयारी के साथ जाये | यदि आपको लग रहा है की आप किसी टॉपिक को भूल सकते है तो उस टॉपिक को किसी पेपर पर लिख कर अपने साथ ले जाये और आपको जो स्पीच देनी है उस स्पीच की घर पर प्रैक्टिस करके ही जाए |

आत्मविश्वास के साथ बोले
आप जब कभी जो कुछ भी बोले रहे है वह पुरे आत्मविश्वास के साथ बोले अब चाहे वह भाषण देते समय बोल रहे है या किसी अकेले व्यक्ति के साथ बोल रहे हो आत्मविश्वास हर कही हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है | इसीलिए अच्छा वक्ता बनने के लिए अपने अंदर आत्मविश्वास होना जरुरी होता है |

यह भी देखे : अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने

भाषण की शुरुआत कैसे करें

बातचीत करने की कला

Batcheet Karne Ki Kala : हर एक अच्छा वक्ता में बातचीत का गुण होना जरुरी है इसीलिए हम आपको बताते है की बातचीत करने की क्या कला है :

गलती हो जाने पर घबराएं नहीं
यदि आप कही भाषण दे रहे है या किसी से बात कर रहे है तो गलती होना तो स्वाभाविक है इसीलिए गलती हो जाने पर घबराये नहीं क्योकि अक्सर लोग गलती हो जाने पर घबरा जाते है जिससे की उनकी पूरी स्पीच खराब हो जाती है और वह आगे नहीं बोल पाते इसीलिए आत्मविश्वास के साथ भाषण दीजिये |

उत्साहित रहे
यदि आप कही भाषण देने जा रहे है तो अपने अंदर उत्साह की भावना लाइए क्योकि उत्साह होने से हम भाषण अच्छा दे पाते है इसीलिए आप कोशिश करे की जब आप कही स्पीच दे रहे हो उस समय उत्साहित होकर ही दे तभी आप एक अच्छा वक्ता बनने में कामयाब हो पाएंगे |

यह भी देखे : जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है

भाषण देने के तरीके

भाषा का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है
आप अपना भाषण जिस भाषा में दे रहे हो आपको उस भाषा का अच्छा ज्ञान होना अनिवार्य है तभी आप अपने भाषण को सही तरीके से बोल पाएंगे इसीलिए पहले आप बहसः का ज्ञान ले उसके बाद ही अपनी स्पीच देना स्टार्ट करे वरना हर भाषा में कही न कही ऐसे वर्ड्स होते है जहाँ आपको समस्या आ सकती है |

रूचि की बाते करे
आप जिस टॉपिक पर बात कर रहे है उस टॉपिक रूचि दिला कर बताये तथा लोगो को अपनी बातो से हसाते रहे हो सके तो बीच-2 में जोक भी मार दे जिससे की लोग आपके भाषण से बोर न हो और रूचि लेते रहे |

आई कांटेक्ट बनाए रखे
अपने देखा होगा की जो अच्छे वक्ता होते है वह लोग जिससे बात कर रहे होते है उनकी आँखों में देख कर बाते करते है इसीलिए आप भी ध्यान रखे की जब कभी आप भाषण दे रहे है तो लोगो की तरफ देखे अगर किसी अकेले व्यक्ति से बात कर रहे है तो उनकी आँखों में देख कर बात करे तभी आप एक अच्छा वक्ता में कामयाब हो पाएंगे |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top