कैसे बनाये ट्विटर अकाउंट: ट्विटर आपमें से ज्यादा तर सभी ने ये नाम सुना होगा पर क्या आप जानते है ट्विटर कैसे इस्तेमाल करे| ट्विटर एक बहुत ही चर्चित सोशल साइट है जो की फेसबुक के बाद दूसरे पायदान पर आती है| जैसे की हमने कहा ट्विटर आपमें से ज्यादा तर सभी ने ये नाम सुना होगा, ये सत्य है की आप सभी ने ये नाम सुनना होगा ट्विटर ओर सुनने के बाद मन में एक इच्छा तो आयी होगी की चलो मैं भी ट्विटर पर अकाउंट बनाऊंगा ओर आप में बहुत से बस सोचके रहजाते है ओर जो बनाने ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए कंप्यूटर पर बैठते तो है पर बना नही पाते है तब अब मन में सवाल आता है की कैसे बनाये ट्विटर अकाउंट या कैसे Kese Banaye Twitter Account
यह भी देखें:
कैसे बनाये ट्विटर अकाउंट व् तरीके
अब हम आपको बताने जा रहे है कैसे बनाये ट्विटर पर अकाउंट, अक्सर ट्विटर अकाउंट बनाते समय लोगो के मन में सवाल आते है क्या करे कैसे करे ओर भी बहुत सारे लेकिन अब ऐसे सवालो को भूल जाए ओर हमारे निचे बताये गए तरीको आजमाए ओर ट्विटर पर अकाउंट बनाये|
- सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर में या स्मार्टफोन में इन्टरनेट की सुविधा के जरिये इन्टरनेट ब्राउज़र चलाना होगा|
- अब वहां आपको ट्विटर के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की है www.twitter.com इस यूआरएल को अपने ब्राउज़र के यूआरएल एड्रेस में डाले ओर एंटर कर दे| यूआरएल क्या है और क्या होता है
- एंटर करने के बाद अब आपकी ब्राउज़र विंडो पर ट्विटर का होम पेज खुल जाएगया |
- अगर आपको नया ट्विटर अकाउंट बनाना है तो वहां दिए गए ऑप्शन “Sign up” पर क्लिक करे|
- sign up क्लिक करने के बाद
- वहां पहले ऑप्शन में अपना पूरा नाम डाले ओर दूसरे में अपनी कोई ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर डाले ओर आखरी में पासवर्ड डाले पासवर्ड ऐसा डाले जो आपको बाद में आपको याद रहे |
- अब एंटर करदे ऐसा करने के बाद वहां वेरफिकेशन कोड मांगेगा|
- अब आपके डाले हुए फ़ोन नंबर या फिर ईमेल आईडी पर OTP आयगा यानि की वेरिफिकेशन कोड आयगा आपको उससे कोप्पी करके वहां डालना होगा|
- अब आगे भड़े आपका ट्विटर अकाउंट बन चूका है| अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाए ओर दोस्तों को ओर सेलिब्रिटी को फॉलो करे ओर जाने के लिए हमारा आर्टकिल ट्विटर कैसे इस्तेमाल करे
यह भी देखें:
Contents
