जॉब्स

कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी | kaise kare interview ki taiyari

कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी : मान लीजिये की आपका कल इंटरव्यू है, तो आप क्या करेंगे ? ये सवाल सुनकर आप निश्चित ही तनाव में आ गये होंगे| लेकिन तनाव और घबराने की ज़रूरत नहीं हैं दोस्तों क्योंकि आज हम आपको बताएँगे की इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार कैसे करे या आसान शब्दो में कहा जाए तो इंटरव्यू की तैयारी कैसे करे | इंटरव्यू की तैयारी करने के लिए हमारे पास 4 महत्वपूर्ण स्टेप हैं जिनको इस्तेमाल कर के आप अपने आप को इंटरव्यू के लिए तैयार कर सकते हैं | ऐसा करने से आप अवश्य जॉब में सेलेक्ट हो जाएंगे|

यह भी देखिए : बॉस को इम्प्रेस कैसे करे

इंटरव्यू की तैयारी करने के बेहतरीन टिप्स

जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया की इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के लिए आपको अपने आपको हमारे दिए हुए सिर्फ 4 स्टेप्स का पालन करना है | तो आइये देखते हैं क्या हैं ये इन्टरनेट टिप्स |

कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी : इंटरव्यू टिप्स

स्टेप 1तैयारी

  • अपने को शुरू से पढ़ें।
  • सवाल पूछने के लिए और पूछे जाने के लिए तैयार रहे
  • अपने लिए प्रोफेशनल फॉर्मल कपडे चुनें
  • साक्षात्कार (interview) का अभ्यास करें
  • साक्षात्कार के दौरान स्पष्ट सवाल के लिए तैयार रहे
  • तनाव से निपटने के लिए रणनीति बना के रखें
  • जिस कंपनी में interview देने जा रहे हैं उसकी जानकारी इन्टरनेट पर ढूंढें
  • इंटरव्यू जहां पर होने है उस ऐड्रेस को अच्छे से जान लें

 

 

स्टेप 2 : आपका पहले इम्प्रैशन ही गिना जाता है 

दोस्तों आपने यह तो सुना ही होगा की “first impression is the last impression” यानी की पहली बार की छाप हमेशा याद रहती है | इसलिए इंटरव्यू में जाते समय यह याद रखें|

  • अच्छे समय से आएं (लेट न हों)
  • इंटरव्यू रूम मेंअच्छे से एंट्री करें
  • शारीरिक भाषा का ध्यान रखें जैसे – हाथ मिलाना, आसन, आँखों से संपर्क
  • और मुस्कुराइए ज़रूर

कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी : इंटरव्यू टिप्स

स्टेप 3 : इंटरव्यू राउंड 

इंटरव्यू के दौरान :

  • वास्तविक बने रहें
  • ईमानदार रहे
  • बात करने के लिए तैयार रहे- लेकिन बहुत ज्यादा नहीं
  • स्पष्टीकरण के लिए पूछने के लिए डरे नहीं
  • अपने जवाब को उदाहरण के साथ देकर स्पष्ट करिये
  • याद रहे इंटरव्यू ले रहे लोगो की आप में दिलचस्पी बनी रहे

इंटरव्यू की तैयारी

स्टेप 4 : आखिरी मुकाम 

याद रखें जब आपका इंटरव्यू ख़तम हो जाए तो :

  • नियोक्ता को धन्यवाद कहें
  • उस एक्सपीरियंस को याद रखें और फीडबैक लें |

इंटरव्यू टिप्स

इन 4 स्टेप्स का पालन कर आप खुद को इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयार कर पाएंगे और सेलेक्ट हो जाएंगे |

यह भी देखें : डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखे

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top