Kesar Ka Upayog Kaise Kare : जैसा की हम सभी जानते है की केसर एक बहुत ही लाभदायक होता है जो की हमारे शरीर को बहुत फायदा पहुँचती है इसीलिए हम आपको केसर की खेती के बाद उससे मिलने वाले कुछ बेनिफिट (लाभ) बताते है जो की हमारे जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक होते है | ततो आज हमको केसर का उपयोग बताएँगे की केसर के प्रयोग से आप क्या-2 कर सकते है ? वैसे तो भारत में जड़ी बूटियों की सहायता से कई इलाज भी होते है इसीलिए केसर हमारे शरीर को कई फायदे देती है जिससे की हृदय रोग सम्बंधित सभी तरह की बीमारी दूर हो जाती है और रक्त शोधक की क्षमता भी बढ़ जाती यही और यह हमारे चेहरे को साफ़ करने के लिए भी उपयोगी होता है जिससे की हमारा चेहरा गोरा हो जाता है और किसी तरह की झाईयाँ या फोड़े फुंसी नहीं होते है |
यहाँ भी देखे : बकरी पालन कैसे करे
केसर की पहचान
Kesar Ki Pahchan : केसर एक अत्यंत महंगा उत्पाद है जो की बहुत कम ही मिलता है इसका सबसे बड़ा कारण यह है की बहुत ही काम जगह इसकी खेती की जाती है इसीलिए आजकल बाज़ारो में नकली केसर मिल रहा है लेकिन नकली केसर को पहचानने के तरीका है जिसके लिए आपको केसर को गर्म दूध में डालना है उसके बाद अगर केसर तुरंत रंग छोड़ दे तो समझिये की केसर नकली है क्योकि असली केसर इतनी जल्दी रंग नहीं छोड़ता और वह कम से कम 10 से 15 मिनट के बाद ही रंग छोड़ना शुरू करता है |
यहाँ भी देखे : Patanjali Store Kaise Khole
केसर खाने का तरीका
Kesar Khane Ka Tareeka : वैसे तो केसर अधिकतर मिठाई या अन्य खाने की चीज़ो में उपयोगी रहता है जैसे की बिरयानी, खीर, मिठाइयों और सौंदर्य उत्पादों इत्यादि में केसर का प्रयोग होता है तो आप इन सभी चीज़ो का सेवन कर सकते है इसके अलावा आप केसर को दूध में मिला कर पीये जो की अत्यंत लाभ देता है और नीचे बताये गए फायदों के अनुसार आपको लाभ देते है |
यहाँ भी देखे : Top 10 Criminals
केसर के फायदे
Kesar Ke Fayde : केसर के अनेक तरह के फायदे है जिनमे से कुछ फायदे हम आपको बताते है जो की आपके लिए बेहद लाभदायक होते है :
- स्मरण शक्ति बढ़ती है
- आँखों की रौशनी बढ़ने में सहायक
- दिमाग डिप्रेशन में नहीं आता
- चेहरे की रंगत बढ़ाता है
- उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में बढ़ोत्तरी
- ह्रदय रोगो से छुटकारा
- अस्थमा के मरीज़ो के लिए सहायक
- पाचन तंत्र क्रिया को स्थगित करना
- गर्भावस्था में अनेक फायदे
- रक्त शोधक क्षमता बढ़ाता है
You have also Searched for :
केसर की कीमत
केसर के उपाय
केसर दूध हर रोज पीने
केसर का तिलक
केसर चे फायदे
केसर के टोटके
Contents
