Kutta Katne Ka Ilaj : वैसे तो कुत्ते का काटना कोई ज्यादा घातक नहीं माना जाता है लेकिन अगर उसका इलाज सही समय पर नहीं किया जाये वह इन्फेक्शन फ़ैल जाता है और आपके काटने वाले जगह पर परेशानी हो सकती है | इससे पहले हम आपको सांप के काटने का इलाज और बिच्छू के काटने का इलाज बताने चुके है लेकिन अब जान सकते है की जब आपके कुत्ता काट जाये तो आपको क्या उपाय करने है जिससे की कुत्ते के काटने का इन्फेक्शन न हो और सब ठीक हो जाये | इसके लिए आपको कई जड़ी बूटियों की भी आवश्यकता भी पड़ सकती है जिससे कुत्ते का कटा ठीक हो जायेगा |
यहाँ भी देखे : मन को एकाग्र कैसे करे
कुत्ता काटने की दवा
लाल मिर्च
जब कभी कुत्ता काट जाये तो इसके लिए आप जिस जगह पर कुत्ता कटा है उस जगह पर लाल मिर्च का लेप लगा ले जिससे की कुत्ते काजहर हमारे शरीर में नहीं फैलेगा |.
आम की गुठली
कुत्ते के काटने पर आम की गुठली को पीसे और उसका लेप काटने वाले स्थान पर लगा ले जिससे की कुत्ते का कटा हुआ ज़हर आपको नहीं फैला होगा |
यहाँ भी देखे : पिम्पल्स का इलाज
कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार
प्याज़ का रस
प्याज़ का रस में अखरोट की गिरी को और शहद को मिला कर उसका लेप बना और लेप को काटने वाले स्थान पर लगा ले जिससे की विष का प्रभाव नहीं पड़ेगा |
काली मिर्च
काली मिर्च और जीरे को पानी में डाल कर पीस ले और पीसने के बाद उसका लेप बन जाये तब उस लेप को काटने वाले स्थान पर लगा ले और पट्टी बांध ले |
कुत्ते का इलाज
एलोवेरा
एलोवेरा के जुड़े पर सेंधा नमक लगा कर उसको कुत्ते के काटने वाले स्थान पर सूती कपड़ो की सहायता से लगा दे ऐसा आपको लगातार 1 हफ्ते करना है कुत्ते का कटा हुआ ठीक हो जायेगा |
डिटॉल
जब कभी कुत्ते काट जाये तो आपको उस जगह को साबुन से धो कर उस जगह डेटॉल लगाना है जिससे की कुत्ते का कटा हुआ ठीक हो जायेगा |
यहाँ भी देखे : पीलिया का अनोखा इलाज
कुत्ते के काटने से
हींग
हींग की सहायता से आप कुत्ते के काटने का बचाव कर सकते है इसके लिए आपको हींग को पानी डाल कर पीसना है फिर पीसने के बाद उसको घाव पर लगा ले जिससे की कुत्ता का कटा हुआ ठीक हो जायेगा |
टीका
सबसे जरुरी बात है टीका लगवाने के कुत्ता काटने के बाद आप चाहे कुछ भी उपाय कर चुके है लेकिन कुत्ते के इन्फेक्शन से बचने के लिए टीका जरुरी होता है इसके लिए आपको तीन टीके लगवाने होते है पहला टीका कुत्ते के काटने के 1 दिन बाद दूसरा टीका तीन दिन बाद और तीसरा टीका सात दिन बाद लगवाना होता है |
You have also Searched for :
रेबीज का टीका
पालतू कुत्ते
कुत्ते की बीमारी का इलाज
पागल कुत्ते के लक्षण
Contents
