कुंडली कैसे निकाले : दोस्तों आजकल दौर ऑनलाइन हो गया ज़्यादातर कामो के लिए हमको घर से बहार नहीं जाना पड़ता | सब काम घर बैठे ही हो जाते हैं जैसे की ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि | और ऐसे में एस्ट्रोलॉजी यानी की ज्योतिषचार्य भी पीछे नहीं है यानी की आप ज्योतिष से सम्बंधित ज़्यादातर चीज़े घर बैठे ही कर सकते है | ऐसे ही अगर आप चाहे तो घर बैठें अपनी कुंडली कैसे देखे सीख सकते हैं | आज हम आपको सिखाएंगे जन्म कुंडली कैसे देखे की यानी की Kundli kaise nikale व free online janam kundli in hindi reading जिसमे हम आपको बताएँगे कुंडली बनाने का तरीका
कुंडली कैसे निकाले
कुंडली कैसे बनाये सीखना बहुत आसान है ऐसे में आप सीख सकते हैं की कैसे kundli banaye in hindi | वासे तो इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स हैं जिन पर आराम से फ्री ऑनलाइन कुंडली डाउनलोड कर सकते हैं | तो आइये देखते है कुछ free online janam kundli download websites
जन्म कुंडली देखने के लिए टॉप वेबसाइट्स
- Astrosage.com
- JanamPatrika.com
- MyKundali.com
- FreeKundli.com
- Astrospeak.com
- HindiKundli.com
- ClickAstro.com
जन्म कुंडली कैसे चेक करते हैं ?
जन्म कुंडली चेक करने के लिए आपको ऊपर दी हुई किसी भी वेबसाइट पर जाना होगा जिसमे पेज ओपन होगा जिसके बाद आपको निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे|
कुंडली बनाने का तरीका
- नाम : अपना
- Sex – पुरुष या महिला सेलेक्ट करें
- Date Of Birth – अपनी जन्म तिथि डालें
- Time – अपने जन्म का समय डालें
- DST – 0 या 1 में से कोई भी सेलेक्ट कर लें
- Place – अपना जन्म स्थान डालें
- Longitude – लोंगिट्यूड यानी की रेखासनष अंतर
- Latitude – लैटीट्यूड यानी की आक्षांश अंतर
- Time zone – टाइम जोन में5 डालें
- Ayanamsa – इस ऑप्शन में 5 astrologer यानी की ज्योतिषी के नाम होंगे आप उनमे से किसी को भी चुन सकते हैं |
- Chart Stye – अपनी मन पसंद का चार्ट टाइप सेलेक्ट कर लें
- अब आखिर में Get Janam Kundali par क्लिक करें | आपकी जन्म कुंडली कुछ ही सेकण्ड्स में तैयार हो जायेगी |
यह भी देखें :
Contents
