किडनी रोग (गुर्दा) : किडनी यानि गुर्दा हमारे शरीर का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग होता है जिसका कार्य शरीर में विषाक्त पदार्थो को छानकर मूत्र के रूप में बाहर निकालता है एक तरह से किडनी हमारे शरीर में रक्तशोधक का कार्य भी करती है हमारे अंदर खान पान के बाद जो भी विषैले पदार्थ रह जाते है उनको किडनी बहार निकलती है तो आज हम आपको बताएँगे की किडनी के क्या क्या लक्षण है जिससे आप पता लगा सकते है की किडनी यानि गुर्दा से होने वाली शिकायतों के बारे में |
यह भी देखे : जिम कैसे करे
गुर्दे की विफलता के लक्षण
हाथ पैर व आँखों के नीचे का भाग में सुजन आ जाती है!
ऑक्सीजन का कम होना और जिसके कारण चिड़चिड़ापन और एकाग्रता में कमी आए तो किडनी के बीमारी के लक्षण है।
रोगी को भूख नहीं लगती है और शरीर में खून की कमी होने लगती है
शरीर पीला पड़ जाता है व उलटी होने के साथ जी मचलाता है
सांसे फूलने लगती है और हाजमा भी खराब रहता है
यह भी देखे : घुटनो का दर्द कैसे कम करे

Kidney
किडनी खराब होने के कारण
मूत्र का त्याग करने के वक्त दर्द होना
अगर किडनी खराब है तो लंग्स में फ्लूइड जमने लगता है जिसके कारण साँस लेने में असुविधा होने लगती है।
यदि पीठ का दर्द पीठ के नीचले भाग से होते हुए पेड़ू-जांघ के जोड़ तक फैल जाता है तो समझिए कि आप इस बीमारी के शिकार हो रहे हो।
वैसे तो डॉक्टर्स की रिसर्च के अनुसार जब लोगो के शरीर में अनचाहे पदार्थो की मात्रा तीव्र गति से बढ़ने लगे और जमने लग जाये तो ये किडनी खराब होने के लक्षणों को दर्शाता है |
वैसे किडनी की बीमारी में खून में यूरिया का स्तर बढ़ जाता है जिससे की यूरिया अमोनिया की तरह उत्पन्न होने लगता है जिसकी वजह से मुह से बदबू आने लगती है और स्वाद भी ख़राब हो जाता है इस अवस्था में नजदीक डॉक्टर से सलाह लेना जरुरी है |
गुर्दे से संबंधित समस्याएं
किडनी ख़राब होने की अवस्था में त्वचा में रैशेज और खुजली होने लगती है जो की इस वजह से होता है जब शरीर में विषाक्त पदार्थो जमने लगते है वैसे तो ये लक्षण कई तरह की बिमारिओ में पाया जाता है |
किडनी से संकेतो में जब आप मूत्र करे तो झाग आने लगते है इस अवस्था में किडनी के ख़राब होने का संकेत होता है जिसमे आपको डॉक्टर की सलाह लेना जरुरी है |
किडनी की शिकायत में मूत्र का रंग गाढ़ा हो जाता है जिससे की मूत्र की मात्रा में वृद्धि होती है और मूत्र का एहसास भी होने लगता है परंतु मूत्र निकलता नही है और मूत्र करते वक़्त दर्द, दबाव, और जलन का अनुभव भी होता है
अगर आपको सेहत से सम्बंधित और आर्टिकल्स पढ़ने हैं तो पढ़ें हमारे सेहत आर्टिकल्स
Contents
