Kaan Me Dard Ke Gharelu Upay : कान हमारे शरीर की वह इंद्री है जिससे हम किसी के द्वारा कही हुई बात को सुन सकते है और हमारे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन अन्य इन्द्रियों की तरह कान भी हमें समस्या देता है और उसमे भी कई तरह की समस्या होती है | आज हम आपको कान के दर्द के बारे में जानकारी देते ही की यह दर्द क्यों होता है ? इस दर्द से निजात पाने के लिए आपको क्या करना है ? इसीलिए हम आपको कान के दर्द के कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताते है जो की आपके लिए जड़ी बूटी का काम करते है और जिन्हे आप घरेलू इलाज के तौर भी प्रयोग कर सकते है यह आपके लिए बहुत फ़ायदेमन्द साबित होता है जाने इसके उपचार के बारे में |
यहाँ भी देखे : मसूड़ों की सूजन – इलाज व उपचार
कान का दर्द के कारण
Kaan Ka Dard Ke Karan : कान में दर्द बहुत भयंकर समस्या होती है जब यह हमारे होती है तब हमें बहुत समस्या होती है इसीलिए हम आपको कान में दर्द होने के कारणों के बारे में जानकारी देते है की कान में दर्द होने के क्या कारण है :
- सर्दी लगने की वजह से |
- लगातार तेज और कर्कष ध्वनि सुनने से |
- कान में चोंट लगने की वजह से |
- कान में संक्रमण होने की वजह से |
- कान में गंदगी होने पर मैल जमा होने पर |
- कान में पानी घुस जाने की वजह से |
यहाँ भी देखे : चश्मा छुड़ाने व आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपचार
बच्चों के कान दर्द का इलाज
Bachcho Ke Kan Dard ka Ilaj : अगर आपके बच्चे में कान का दर्द है और आपको पता चल जाता है तो इसके लिए आप नीचे बताये गए तरीको को आजमा सकते है इन तरीको के माध्यम से इसका इलाज कर पाएंगे :
ओलिव आयल
ओलिव आयल हमारे कान के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए यह हमारे कान के अंदर आसानी से चला जाता है और कान के दर्द को दूर रखता है इसीलिए ओलिव आयल को हल्का गुनगुना करके कान में तीन-चार बूंदे डाल ले और आपको काफी आराम मिलेगा |
लहसुन
लहसुन एंटीबायोटिक औषधि होती है जो हमारे कान के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसके लिए आप लहसुन की कलियों को छील कर सरसो के तेल में मिला कर गर्म कर ले और उसकी बूंदो को अपने कानो में डाले इससे आपका कान का दर्द बंद हो जाता है |
प्याज
प्याज से हमारे कान सम्बन्धी बीमारियों में आराम मिलता है क्योकि यह एंटीसेप्टिक होती है अगर आपके कान में दर्द संक्रमण की वजह से हो रहा है तो इसके लिए आप प्याज के रस को निकाल कर उसकी बूंदो को कान में डाले इससे आपको कान में दर्द में काफी हद तक आराम मिलेगा |
यहाँ भी देखे : कोलेस्ट्रॉल कम कैसे करे – उपाय व इलाज
कान में भारीपन
Kaan Me Bharipan : अगर कान में भारीपन होगा तो कान में दर्द भी रहेगा जिसे खत्म करने के लिए हमारे द्वारा बताये गए उपायों को आजमा सकते है :
अदरक
अदरक की मदद से भी आप कान के दर्द को दूर कर सकते है इसके लिए अदरक के रस को निकाल कर उसकी बूंदो को कान में डाले आपको काफी हद तक आराम मिल सकता है इसके अलावा आप चाहे तो अदरक को घिस कर ओलिव आयल में मिला लीजिये और छान कर उसे कान में डालिये दर्द में आराम मिलेगा |
नीम
नीम एंटीसेप्टिक दवा के रूप में काम करता है अगर आपके कान में दर्द किसी संक्रमण की वजह से हो रहा है तो आप इस विधि को अपना सकते है इसके लिए आप नीम के रस या नीम के तेल की बूंदो को अपने कान में डाल सकते है जिससे की तुरंत आपका कान का दर्द बंद हो जाता है |
तुलसी
तुलसी हमारे लिए आयुर्वेदिक इलाज के रूप में कार्य करती है इसीलिए आप कान के दर्द को तुलसी की मदद से भी दूर कर सकते है इसके लिए आप तुलसी के पत्तो से उसका रस निकाल लीजिये और उस रस की कुछ बूंदो को अपने कान में डाले आपको जल्द ही आराम मिलेगा |
Contents
