Kari Patta Ke Fayde Va Labh In Hindi : कड़ी पत्ता यानि की मीठी नीम जो की हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है लेकिन क्या आप जानते है वैसे तो कड़ी पत्ते को हम कई प्रकार के व्यंजन में डालते है लेकिन इसके अलावा यह हमारे शरीर से सम्बन्धित रोगो को दूर करती है | कढ़ी पत्ते एक ऐसा आयुर्वेदिक उपचारो है जिसके द्वारा हमारी कई बीमारियां दूर हो जाती है यह हमारे लिए जड़ी बूटी का काम करती है इसीलिए हम आपको करी पत्ता के घरेलु उपचार बताते है जो की हमारे लिए बेहद फायदेमंद सिद्ध होते है |
यहाँ भी देखे : प्रोटीन की कमी से होती हैं ये 10 समस्या
कड़ी पत्ता के लाभ
Kadi Patta Ke Labh : कड़ी पत्ता से हमें क्या लाभ मिलता है ? यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताते है जो की आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते है :
करी पत्ता बालों के लिए
करी पत्ता हमारे बालो के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसीलिए पानी में कढ़ी पत्ते को उबाल लीजिये और घोल लीजिये और उस पानी को अपने बालो में लगा लीजिये इसकी मदद से आपके बालो में चमक, रुसी और बाल काले हो जाने की संभावना बढ़ जाती है |
वजन घटाने में
वैसे तो कड़ी पत्ते में कई प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते है लेकिन इसका वजन घटाने का गुण हमारे लिए बहुत लाभकारी होता है इसीलिए आप रोज़ाना दो कड़ी पत्ते को चबा कर खाये यह आपके लिए फायदेमंद होगा |
त्वचा के लिए
करी पत्ता की मदद से हमारे चेहरे के पिम्पल, मुहांसे, और दाग धब्बे दूर हो जाते है इसके लिए आपको मीठी नीम को धुप में अच्छी तरह से सुखा लीजिये और उसका पाउडर बना लीजिये उस पाउडर में मुल्तानी मिटटी, नारियल का ते और गुलाब जल को मिला ले और उस फेसपैक को अपने फेस पर लागए आपको जल्द ही फायदा मिलेगा |
यहाँ भी देखे : तरबूज के बीज व जूस पीने के फायदे
मीठी नीम के फायदे
Meethi Neem Ke Fayde : मीठी नीम कड़ी पत्तो को ही बोला जाता है इसीलिए हम आपको इसके कुछ ऐसे गुण बताते है जिन गुणों को अपना कर अपनी अनेक प्रकार की समस्याओ से निजात पा सकते है :
दिल की बीमारियों से बचाव करता है
करी पत्ता हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को संतुलित रखने का प्रयास करता है जिसकी वजह से हमें ह्रदय सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या नहीं होती है अगर किसी व्यक्ति को दिल सम्बंधित किसी भी तरह की कोई बीमारी है तो वह व्यक्ति कड़ी पटोप का सेवन कर सकता है उसे फायदा मिलेगा |
एनीमिया जैसी बीमारी से बचाव करता है
अगर कोई व्यक्ति डेली मीठी नीम के पत्तो का सेवन करता है तो उसके अंदर आयरन का स्तर हमेशा बढ़ा हुआ मिलता है जिसकी वजह से उसे एनीमिया जैसी बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है इसीलिए अगर किसी व्यक्ति को एनीमिया की बीमारी है तो वह व्यक्ति करी पत्तो का सेवन कर सकता है |
यहाँ भी देखे : पालक खाने के लाभ व उसके औषधीय गुण
कड़ी पत्ता बेनिफिट्स
Kadi Patta Benefits : कड़ी पत्ते के बेनिफिट्स हम आपको बताते है यह हमने आपको कुछ जानकरी बताई है कड़ी पत्ते हमें इन सभी बीमारी में सहयोग देती है बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है :
मधुमेह के रोगियों के लिए
यह हमारे शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को कम करने का काम करता है जिसकी वजह से इससे मधुमेह जैसी बीमारी में काफी फायदा मिलता है इसीलिए आप डॉयबिटीज़ जैसी बीमारी में इसका सेवन करे आपको फायदा मिलता है |
लिवर के लिए फायदेमंद
लिवर को हेल्थी बनाने के लिए आप कढ़ी पत्तो का सेवन कर सकता है यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके लिए आप मीठी नीम का जूस बना कर उसका सेवन कर सकते है या फिर घी में कड़ी पत्तो का जूस मिला कर उसमे काली मिर्च और शक्कर मिला कर उसका सेवन करे |
Contents
