Kam Samay Me Adhik Karya Kaise Kare : कभी-2 ऐसा होता है की हमारे पास किसी काम को करने के लिए बहुत कम समय होता है और काम बहुत ज्यादा होता है तो उस कंडीशन में हम क्या करे ? अपना टाइम मैनेजमेंट कैसे करे ? की बचे हुए टाइम में हमारा बचा हुआ काम पूरा हो जाए | अगर आप जानना चाहते है की किस प्रकार से अपना टाइम मैनेजमेंट करेंगे किस तरह से कम समय में अपना अधिक काम करेंगे तो इसके लिए हम आपको तरीके बताते है जिन्हे अपना कर आप आसानी पूर्वक अपनी दिनचर्या ठीक कर सकते है और अपना सरे काम सही समय पर और कम समय पर पूरे कर सकते है |
यह भी देखे :
टाइम मैनेज करके
Time Manage Karke : अपने अधिक काम को कम समय में पूरा करने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपनी काम करने की क्षमता का विकास करे क्योकि अगर आपकी काम करने की क्षमता यानि वर्किंग पावर अधिक होगी तो आप निश्चित ही अपने अधिक काम को कम समय में पूरा कर पाएंगे :
पहले आप अपने कामो की सूची बना ले
अगर आपके पास किसी काम को करने के लिए समय कम है तो आप पहले अपने उन कामो की सूची बना ले क्योकि सूची बना लेने से आपको वह काम करने में आसानी हो जाती है और आपको पता रहता है की आपको कोनसा काम कितने समय में पूरा करना है और आप कम समय में अपने काम को पूरा कर पाते है |
जिस समय आपका काम करने का सबसे ज्यादा मन करता है उस समय काम करे
कई लोग होते है जिन्हे दिन में काम करना पसंद है और कई लोग ऐसे होते है जिन्हे रात में होता है इसीलिए आप वह उपयोगी समय निर्धारित करे जिस समय आप सबसे ज्यादा काम कर सकते है जब आप ऐसा करते है तो उस समय आप बाकि समय के मुताबिक ज्यादा काम कर पाएंगे |
यह भी देखे : अच्छा लीडर कैसे बने | लीडरशिप के गुण
वर्किंग पावर बढ़ा कर
Working Power Badha Kar : अगर आप अपना कोई भी काम सही तरीके से वर्किंग पावर बढ़ा कर करते है तो निश्चित ही आप अपने सभी कामो को कम समय में करने में समर्थ हो पाएंगे :
कम समय में ज्यादा काम करने की कोशिश करे
जब तक हम किसी काम को अपने मन में करने की ही नहीं सोचते तब तक हम उनमे से कोई भी काम नहीं कर पाते इसीलिए आप पहले अपना ज्यादा काम को कम समय में करने का दृढ़ संकल्प ले लीजिये जब आप यह विचार अपना मन में ठान लेते है तभी आप अपने अधिक काम को करने के लिए कम समय लेते है |
काम के बीच में गैप ले
अगर आप कोई भी काम कर रहे है तो आपके लिए सबसे जरुरी है की आप काम करते वक़्त उसके बीच में गैप ले क्योकि अगर आप किसी काम को करेंगे तो उस काम में हमें आराम की बहुत अधिक आवश्यकता पड़ती है इसीलिए आप काम के बीच में गैप ले ऐसा करने से हमारा काम कम समय में होगा |
काम के बीच में नींद जरूर ले
अगर आप किसी भी काम को जल्दबाज़ी में करते है तो वह काम ख़राब होने का भय बना रहता है इसीलिए चाहे आपके पास वक़्त कम है और उस कम वक़्त में आप बहुत अधिक काम करना चाहते है तो इसके लिए आप पहले अपनी नींद को पूरा जरूर करले तभी आप अपने उस काम को सफलतापूर्वक कर पाएंगे |
Contents
