कम पूँजी से व्यापार कैसे शुरू करें : ये एक ऐसा सवाल है जिस सवाल से आजकल हर वो व्यक्ति परेशान है जिसके ऊपर अपने परिवार की जिमेदारी है परंतु कम पूँजी के कारण पैसा नही कमा पा रहे है मतलब खुद का व्यापार नही कर पा रहे है| अक्सर लोग अपना खुद का वयापार करना चाहते है लेकिन कम पूँजी के कारन व्यापार नही कर पाते है हम आपको आज बतायंगे की कम पूँजी से व्यापार कैसे शुरू करें|
हालाँकि लोगो के पास खुद के तरीके होते खुद का व्यापार खोलने के और अपने पूरा विस्वाश होता है की वो अपना व्यापारअच्छे से बड़ा सकते है लेकिन उनके सामने एक दुविधा होता है पैसे और पूँजी की कमी, लेकिन अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है हम आपको निचे एक एक कर तरीके बतायंगे जिससे आप कम पैसो में यानि कम पूँजी में भी अपना खुद का कारोबार कर सके| अगर आप ऑनलाइन बिज़नस खोलने की सोच रहे हैं तो पढ़ें ऑनलाइन बिज़नस कैसे स्टार्ट करे
कम पूँजी से व्यापार करने के तरीके
निचे बताये गए तरीको से आप बहुत आसानी से अपना व्यापार शुरू कर सकते है वो भी कम पूँजी में, हम जो निचे तरीके बता रहे है वो तरीके किसी भी कारोबार को सुरु करने के लिए सुरुआति तरीके है यानि इन तरीके से आप किसी बही तरीके का कारोबार कर सकते है|
1. टिन नंबर / फर्म रजिस्टर कराये
सबसे पहले कोई भी कारोबार सुरु करने के लिए आपको अपनी फर्म रजिस्टर करनी होती है यानी अपनी कनपानी का नाम और उसमे किस तरीके का काम होगा जिस के आधार पर कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट आपको टिन नंबर देगा जिससे आपको अपने कमाई में से सर्कार को टैक्स देना होगा ये टैक्स २ लाख से ऊपर की कमाई पर देना होता है मतलब अगर आप साल में २ लाख या उससे कम कमाते है तो आपको टैक्स नही देना होगा अगर आपकी सालाना कमाई 2 लाख से ऊपर है तो आपको टैक्स देना होगा|
2. कैसे करे व्यापार की सुरुआत
अगर अप्पको टिन नंबर मिलचुक है मतलब अगर आपने अपने कारोबार को सर्कार द्वारा रजिस्टर करलिया है तो आप अपने काम की सुरुआत कर सकते है, नसिहे हम आपको बतायंगे कैसे कैसे कर सकते है व्यापार :
- आप अपने सहेर की बड़ी बड़ी मार्किट या किसी और सहेर की मार्किट में जाके अपने प्रोडक्ट का आर्डर ले सकते है|
- टिन नंबर के आप ऑनलाइन काम भी कर सकते है वो भी बिन किसी लागत के, आप अपने प्रोडक्ट के लिए ऑनलाइन आर्डर ले सकते बस अपना टिन नंबर दिखा के जैसे की आप ऑनलाइन आर्डर ले सकते है फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन, स्नपडील, इबे और बहुत सी साइट है जो की ऑनलाइन आर्डर देती है|
- ये दो सबसे सरल तरीके है कम पूँजी में व्यापार करने के|
दोस्तों ऊपर दिए तरीको को अपनाने के बाद आप ज़रूर बिज़नेस में सफलता हासिल कर अपनी लाइफ को सक्सेसफुल बना पाएंगे |
यह भी पढ़ें : वेबसाइट से कमाई कैसे करे
Contents
