लाइफस्टाइल

कपडे का व्यापार कैसे करे

Kapde Ka Vyapar Kaise Kare : आज के ज़माने में पैसा कामना आसान नहीं है इसीलिए हम आपको बताएँगे की किस तरह से आप कम पैसे में व्यापार करेंगे ? और किस तरह से आप घर बैठे पैसे कमाएंगे ? तो आज हम आपको कपडे के व्यापार के बारे में बताते है की किस तरह से आप कपडे का व्यापार करेंगे ? आपको कपडे का व्यापार करने के तरीके बताते है जिससे की आप कपड़ो का व्यापार कर सकते है और अधिक लाभ कमा सकते है इसमें मार्केटिंग भी होती है जिससे आप कपडे के बारे में भी काफी जान सकते है | और कपडे के व्यापार को सफल बना सकते है |

यहाँ भी देखे :

कपड़े की दुकान

Kapde Ki Dukan : कपडे के व्यापार को बढ़ाने के लिए सबसे जरुरी है की आप आप अपनी दुकान को निम्नलिखित तरीको से रखे जिससे की आपकी बिक्री अधिक बढे :

  • कपडे की दुकान ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ से आपको शहर पास में हो और किसी भी जगह से लोगो आने में कोई दिक्कत न हो |
  • कपडे की दुकान के लिए दुकान के थोड़ी-2 दुरी पर अपनी दुकान के नाम का होर्डिंग बैनर्स लगा देना चाहिए जिससे की आपके दुकान की पहचान बनी रहेगी |
  • कपडे की शॉप ऐसी जगह होनी चाहिए जहाँ पर और भी कपड़ो की दुकाने मौजूद हो जिससे की उस मार्केट में अधिक दुकाने होने के कारणवश वहाँ अधिक कस्टमर आएंगे |
  • कपड़ो की अधिक क्वालिटी अपने दुकान पर उपलब्ध रहे जिससे की कस्टमर आपके व्यापार की तरफ ज्यादा आकर्षित हो |

यहाँ भी देखे : PM Jan Dhan Yojana

कपड़े की दुकान

कपड़े का व्यापारी

Kapde Ka Vyapari : कपडे के व्यापार जरुरी है की आप इन नियमो का ध्यान रखे जिससे की आप अपने कपडे के व्यापार को सफल बना सकते है | इन तरीको को आजमाइए और अपने कपड़ो के व्यवसाय में करियर बनाइये :

  • अगर आप नया कपड़ो का व्यापार शुरू करना चाहते है तो ध्यान रखिये की आप किसी त्यौहार वाले दिन ही व्यापार शुरू करे |
  • कपडे का जो बिज़नेस है वो फैशन के साथ बदलता रहता है इसीलिए आप कोशिश करे की आपको नए-2 फैशन के कपड़ो का कलेक्शन अपने पास रखना है |
  • व्यापार शुरू करने से पहले आप खुद ही कपड़ो क्वालिटी और खूबी जानना सीख ले क्योकि जब तक आप इसकी जानकारी नहीं जानेंगे तो अपने कस्टमर को कपड़ो के बारे में जानकारी नहीं दे पाएंगे |
  • अपने बिज़नेस के कुछ रूल्स यानि नियम आपको खुद बनाने होंगे क्योकि कपडे के व्यवसाय में Measurment, Quality इनकी बड़ी दिक्कत आती है आप इनके रूल्स बना ले की आपको अपने Sale Return Policy क्या रखनी है |

You have also Searched for : 

फुटकर व्यापारी
कपड़े के नाम
रेडीमेड कपड़े
कपड़ा मार्केट
महिलाओं के कपड़े
होलसेल कपड़ा मार्केट

Contents

32 Comments

32 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top