अगर आपको संदेह हो की कोई आपसे अपने कंप्यूटर में फाइल्स या फ़ोल्डर्स छुपा रहा है तो आप क्या करते हैं? अक्सर लोग अपने कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर छुपा कर रखते हैं ताकि कोई उन्हें देख न पाए| आप भी चाहे तो अपने फाइल या फ़ोल्डर्स को अपने कंप्यूटर पर छिपा सकते हैं| पढ़ें: कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर कैसे छुपाये| यह तो होगी छिपाने की बात अब हम उन छिपी हुई हिडन फाइल्स के बारे में बात करते हैं मित्रो आज मैं आपको सिखाऊंगा की कंप्यूटर में हिडन फाइल्स शो कैसे करें यानी की कंप्यूटर में छिपी हुई फाइल्स या फ़ोल्डर्स कैसे देखें|
कंप्यूटर में हिडन फाइल्स शो करने के लिए निचे दिए हुए निर्देशो का पालन करें
तरीका 1 : फाइल्स या फ़ोल्डर्स का खुलासा करें
- फ़ोल्डर विकल्प विंडो को खोलें|
- प्रारंभ मेनू (start menu) पर क्लिक करें और खोज (find) के क्षेत्र में “फ़ोल्डर विकल्प” (folder options) दर्ज करें। खोज परिणामों से फ़ोल्डर विकल्प का चयन करें। (विंडोज 8 में, “फ़ोल्डर विकल्प” प्रारंभ स्क्रीन पर टाइप करें)।
- अब व्यू पर क्लिक करें| (Click on view)
- यह मेनू आपके फ़ोल्डर प्रदर्शित करने की सुविधा देता है । चेक बॉक्स की सूची में, ” छुपा फाइल व फोल्डर “(hidden files ऐंड folders ) उपधारा के लिए देखे।
- हिडन आइटम को डिस्प्ले करें
- अब शो हिडन फाइल्स ऐंड फोल्डर को क्लिक कर चुने . चुनने के बाद अप्लाई करने के पुनः आपको सारी हिडन या छिपाई हुई फाइल्स व फ़ोल्डर्स ग्रे रंग में दिख जाएंगी|
मित्रो इन आसान निर्देशो का पालन करके आप अपने कंप्यूटर में कोई भी छिपाए यानि की हिडन फाइल्स या फ़ोल्डर्स को देख सकते हैं| इसी तरह इन तरीको का पालन करके आप अपने कंप्यूटर में अपनी संवेदनशील फाइल्स व फ़ोल्डर्स छिपा भी सकते हैं| आशा करता हु की अब आप सीख चुके होंगे की कंप्यूटर में हिडन फाइल्स शो कैसे करें या अपने कंप्यूटर की हिडन यानी की छिपी हुई फाइल्स या फ़ोल्डर्स को कैसे देखें|
Contents
