कंप्यूटर

कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले | Remove virus from computer

दोस्तों क्या आपके कंप्यूटर में भी कभी वायरस आया है?ज़्यादातर लोगो का जवाब होगा हाँ क्योंकि ये कोई नै या नायाब बात नही है  | मित्रों वायरस एक ऐसा मैलवेयर है जो की हमारे कंप्यूटर की सुरक्षा को अत्यंत हानि पहुंचा सकता है |इसकी वजह से कम्प्यूटर में स्टोर हुई हमारी पर्सनल इनफार्मेशन ,डाटा व अन्य जानकारी पर खतरनाक असर पद सकता है ,जिसकी वजह से हमारे  कम्प्यूटर की कार्यक्षमता पर भी असर पड़ता है और उसकी गति बहुत धीरे हो जाती है |वायरस निकालना कभ एकभी बहुत कठिन भी हो सकता है,क्योंकि ज़्यादातर वायरस इस तरह से प्रोग्राम किये जाते हैं की उन को रिमूव करना मुश्किल हो जाता है|अगर आपके कंप्यूटर में भी वायरस आगया है तो घबराइये मत दोस्तों क्योंकि आज मैं आपको सिखाऊंगा की अपने कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले और कंप्यूटर की स्पीड कैसे तेज करें|

कंप्यूटर वायरस निकाले

कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले :तरीके व सुझाव

फ्रेंड्स आप निचे दिए गए निर्देशो का पालन करें और आपके कम्प्यूटर से वायरस 100% जरूर निकल जाएगा और आपके पीसी में हैंग होने की वजह से जो स्पीड कम हुई थी वह भी ठीक हो जाएगी और आप के पीसी में पहले जैसी गति आजाएगी|

 

कंप्यूटर की स्कैनिंग 

स्टेप1:डाटा का बैकअप लें (Take Data Backup)

वायरस हटाने का प्रोसेस (VirusRemovalProcess) करने से पहले ये शुनिश्चित करलें की आप का सारा इम्पोर्टेन्ट डाटा बैकअप हो चुक्का है की नहीं |इससे यह पक्का होजाएगा की आप का सारा डाटा सुरक्षित है क्योंकि वायरस हटाने के लिए आपके कम्प्यूटर को फॉर्मेट भी करना पड़ेगा और आपने बैकअप नही लिया है तो आपका सारा डाटा फॉर्मेट यानी डिलीट हो सकता है इसलिए आप पहले बैकअप लेलें |बैकअप लेने के लिए कंप्यूटर के कण्ट्रोल पैनल में जाएँ और बैकअप ऑप्शन सेलेक्ट करके ओके (Okay)करें और बैकअप लें|

कंप्यूटर से वायरस निकाले

स्टेप 2:चेक करिये की कहि कंप्यूटर में कोई और प्रॉब्लम तो नहीं है (Check for other problems)

कभी कभी कंप्यूटर स्लो होने पर हम सोचने लगते हैं की यह पीसी में वायरस की वजह से हुआ है मगर अक्सर ऐसा हमारे पीसी में मेमोरी इशू (memory issue),स्टोरेज (strorage) व अन्य कई कारणों की वजह से भी हो जाता है | तो इसलिए अपनी मेमोरी व अन्य किसी प्रोसेस को भी चेक करलें जिसकी वजह से आपका कंप्यूटर स्लो हो गया हो |

डाटा का बैकअप

स्टेप 3:एंटीवायरस का प्रयोग करें (Use Antivirus)

वैसे तो आपके कंप्यूटर में पहले से ही antivirus इनस्टॉल होना चाहिए पर अगर आपके पास नहीं है तो चिंता मत कीजिये आज कल इन्टरनेट पर कई सारे एंटीवायरस प्रोडक्ट्स फ्री में उपलब्ध हैं जैसे की BitDefender,Antivir,Kaspersky,TrendMicro आदि |मगर आप इन सब में से किसी एक को ही अपने कंप्यूटर में उसे कर सकते हैं |एंटीवायरस डाउनलोड होने के बाद उसे इनस्टॉल करे फिर उसे रन करे ताकि वो पूरी स्कैनिंग करले |

एंटीवायरस

स्टेप 4:सेफ मोड में रिबूट करें (Reboot in safe mode)

स्कैन करने के बाद ये स्टेप फॉलो करें |कोई भी वायरस ऑटोमेटिकली स्टार्ट होने के लिए विंडोज लोडिंग का इस्तेमाल करता है |जैसे ही आप अपनी विंडोज स्टार्ट करते हैं साथ में जो छिपा हुआ वायरस है वो भी स्टार्ट हो जाता है इसलिये एंटीवायरस स्कैन होने के बाद अपने कंप्यूटर को शटडाउन करें |अब जब आप स्टार्ट करे तब सबसे पहले पीसी को न करते ही इस बटन दबाएं और कम्प्यूटर को SafeMode  पर चलाएं |SafeMode computer की बस ज़रूरी फाइल्स को चलता है जिसकी वजह से छिपा हुआ वायरस चल नही पायेगा|

सेफ मोड में रिबूट

स्टेप 5:फिर से एंटीवायरस का स्कैन करें (Run Antivirus again)

अब अपने कम्प्यूटर की होमस्क्रीन पर से एंटीवायरस का फुल सिस्टम स्कैन करें |एक बार जब आपका स्कैनिंग का प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आप की वायरस इन्फेक्टेड फाइल्स एंटीवायरस की लिस्ट में आजायेगी ,उनको क्वारंटाइन करें (quarantine बटन पर क्लिक करें ) जिससे आपके सिस्टम की इन्फेक्टेड फाइल्स सही हो जाएगी|

एंटीवायरस का स्कैन

स्टेप 6:कम्प्यूटर रीस्टार्ट करें (Restart your computer)

अब आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें |आपको अपने पीसी की स्पीड में सुधार नज़र आएगा और आपका कंप्यूटर अब हैंग भी नहीं होगा|

कम्प्यूटर रीस्टार्ट
तो मित्रों इन निर्देशो का सफलतापूर्वक पालन करने पर आप सीख जाएंगे कंप्यूटर से वायरस कैसे निकाले, कंप्यूटर से वायरस निकालना ,पीस की स्पीड बढ़ानाकम्प्यूटर लैपटॉप से वायरस कैसे निकालें |अगर आपको आगे कोई परेशानी आती है तो हमसे आप शेयर कर सकते है निचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख कर|

 

 

 

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top