Internet

कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर कैसे छुपाये| Folders Hide kare

गोपनीयता इन दिनों मुश्किल से आ रही है। आजकल हर कोई यह चाहत रखता है की उसकी पर्सनल चीज़े पर्सनल ही रहे| ऐसे ही कंप्यूटर के अंदर आपकी संवेदनशील जानकारी या निजी फाइल होती जिन्हें आप गोपनीय ही रखना चाहते होंगे लेकिन कुछ कारणवश आप अपने कंप्यूटर में वो जानकारी नहीं रख पाते क्योंकि आपको दर रहता है की कही कोई आपकी जानकारी देख न ले जैसे घर में आपका परिवार या आपका कोई मित्र| तो दोस्तों खबराइये मत मैं आपको अपने कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर कैसे छुपाये सिखाऊंगा|

कंप्यूटर में फाइल फोल्डर छुपाये

कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर कैसे छुपाये: निर्देश

निर्देश 1  : फ़ोल्डर छुपाएं

हमारे कंप्यूटर में विंडोज एक ऐसा आसान व जल्द तरीका बताता है जिससे आप अपनी सवेंदलशील जानकारी छुपा कर रख सकते हैं | इस तरीके में विंडोज फाइल व फोल्डर को प्रदर्शित न करके उन्हें छुपा देता है | तो शुरू करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर की सेटिंग कली जांच करनी पड़ेगी|

  • विंडोज एक्स्प्लोरर को खोले (कोई भी फोल्डर खोलें) अब go to > Tools > Folder options पर जाएँ…
  • अब फ़ोल्डर्स के अंदर ही व्यू टैब (view tab) पर क्लिक करें|
  • अब फाइल्स के अंदर ही फाइल्स एंड फ़ोल्डर्स ऑप्शन में जाएँ > हिडन फाइल्स व फ़ोल्डर्स को सेलेक्ट करें |  Don’t show hidden files folders or drives को सेलेक्ट करें|
  • क्लिक > OK और फोल्डर को हाईड करने के लिए आगे बढ़ें|

hide or show all the files

 

फाइल और फोल्डर को हाईड करने के लिए ये करें

  • जिस फोल्डर को हाईड करना चाहते हैं उसपे राईट क्लिक करें और सेलेक्ट करें प्रॉपर्टीज (select > Properties).
  • जनरल टैब में हिडन ऑप्शन का चयन करें| (general tab > Hidden)
  • अब एडवांस्ड चेंज आर्काइव एंड इंडेक्स एट्रिब्यूटस पर जाएँ (Choose Advanced change archive & index attributes )
  • अब ओके पर क्लिक करें और सेटिंग्स सेव करें|(Click Ok)

folder hiding properties

तो दोस्तों आप ऊपर दिए गए हुए निर्देशो का पालन करके अपने कंप्यूटर अपनी संवेदनशील जानकारी या जरुरी डाटा छुपा सकते हैं | मुबारक हो दोस्तों आप सीख चुके हैं की अपने कंप्यूटर में फाइल या फोल्डर कैसे हाईड करें|

 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top