कंप्यूटर

कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे | Computer Format Kaise Kare Hindi Me

कंप्यूटर को फॉरमेट कैसे करे: कंप्यूटर एक बहुत ही ज़रूरी चीज़ है जो की हमारे दैनिक कार्यो में काफी काम आता है | हम सबको ही पता है कंप्यूटर क्या है ? कंप्यूटर एक ऐसी मशीनरी है जो की इंसानो की मदद कर उनका काम आसान करने में उनकी सहायता करती है | अब आते हैं अपने आज के टॉपिक पर यानी की Computer Format Kaise Kare Hindi Me आइये सबसे पहले जानते हैं की फॉर्मट करने से क्या फायदा होता है और कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे ?

यह भी देखें:

कंप्यूटर को फॉर्मेट क्यों करते हैं ?

कम्प्यूटर को वैसे ज़्यादातर तब फॉर्मेट करते हैं जब आपके कम्प्यूटर में वायरस आ जाता है | फॉर्मेट का दूसरा अर्थ डिलीट करना भी है| फॉर्मेट करने से आपके कम्प्यूटर से जो भी डाटा है वो उड़ जाता है लेकिन अगर आप Back Up लेलें तो आपका सारा डाटा सुरक्षित रह सकता है |

फॉर्मेट करना क्या होता है ?

formatting और भी बहुत तरह से काम आती है जैसे की जब आप अपना कंप्यूटर किसी को बेच रहे हों उससे पहले आपको पीसी या लैपटॉप फॉर्मेट कर के देना चाहिए| इससे आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है और आपका डाटा कोई और देख व इस्तेमाल नहीं कर सकता |

यह भी देखें: कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

Computer Format Kaise Kare Hindi Me

डेस्कटॉप या कंप्यूटर को फॉर्मेट करने का तरीका काफी आसान है लेकिन फॉर्मेट करने से पहले यह याद रखें की आपने back up ले लिया हो जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहता है |

कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे ?

अपने कंप्यूटर को फॉर्मेट करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें | जिससे आप सफलतापूर्वक अपना कंप्यूटर यानि की पीसी फॉर्मेट कर सकते हैं | ऐसा करने के बाद आप अपनी नयी विंडोज दुबारा से इनस्टॉल से कर सकते हैं |

यह भी देखें: कंप्यूटर में हिडन फाइल्स शो कैसे करें

कंप्यूटर को फॉर्मेट करने का तरीका

  1. सबसे पहले Start पर क्लिक करें और उसमे ‘Control Panel’ पर जाने के बाद “System and Maintenance” पर जाएँ |
  2. अब “Backup and Restore.” पर क्लिक करें|
  3. अब बाईं तरफ दिए हुए ऑप्शन “Create a system repair disc” पर क्लिक करें|
  4. अब एक writable CD अपनी CD/DVD drive में डालें और “create disc” पर क्लिक करें|
  5. क्लिक करें “Close” पर फिर “OK.” पर
  6. अब अपने कम्प्यूटर को रिबूट करें स्टार्ट उप के समय F10 या F12 दबाएं जिससे आपका रिबूट मेन्यू खुल जाएगा |
  7. अपनी विंडोज इंस्टालेशन के लिए ड्राइव चुनें जिसमे आपको फॉर्मेट करना है ज़्यादातर आपकी मैं ऑपरेटिंग ड्राइव ही शो होती है |
  8. अब “Next.” पर क्लिक करें |
  9. “Command Prompt.” पर क्लिक करें |
  10. अब ये कमांड डालें “vol C:” बिना quotation marks के |
  11. अब एंटर दबाएं, अपनी वॉल्यूम लेबल को नोट करें जो आती है “Volume in drive K is.” के बाद |
  12. अब ये कमांड डालें “Format c: /fs:NTFS”
  13. “Enter” दबाएं |
  14. अब अपनी वॉल्यूम लेबल टाइप करें और “Enter” दबाएं |
  15. अब “Y” टाइप करें और “Enter” दबाएं जब आपसे पूछा जाए | इस प्रोसेस को पूरा होने में लगभग 1 घंटा लग सकता है आपकी डिस्क साइज़ के मुताबिक़ |
  16. अब अपनी ड्राइव के लिए new volume label टाइप करें और “Enter” दबाएं |
  17. सिस्टम रिपेयर डिस्क को निकाल लें और अपने कंप्यूटर को शट डाउन कर रीस्टार्ट करें |

 

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top