नमस्कार दोस्तों! जैसा की आप सभी को पता हैं की आज का दौर कंप्यूटर का दौर हैं और आजकल हर कोई कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहता है, और यह जरुरी भी है क्योंकि अगर आपको प्रोफेशनल बनना है तो कंप्यूटर का ज्ञात होना ज़रूरी हैं वरना आप सबसे पिछड़ जाएंगे| यह २1वी सदी है और हम लोग सिर्फ किताबो से सब नहीं सीख सकते हैं इसलिए हमें कुछ भी चीज़ जाननी होती है तो हम इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं| मगर यह जरूरी नहीं है की आप सबकुछ इन्टरनेट पर ही सीख जाएँ कभी कभ इसके नकरात्मक असर भी हो सकते हैं| मगर आप चिंता मत करिये दोस्तों मैं आपको आज सिखाऊंगा की कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने, Computer Genius कैसे बने और कम्प्यूटर कैसे सीखें| निचे दिए हुए तरीके पढ़ें जिनसे आप कम्प्यूटर एक्सपर्ट बन जाएंगे|
कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने : तरीके व टिप्स
- बेसिक हार्डवेयर के बारे में जानें (Learn Hardware Basics)
कंप्यूटर में पहली और बुनियादी चीज यह है की हार्डवेयर के बारे में पता करने की कोशिश करें|
क्योंकि यह अति महत्वपूर्ण है की आपको प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव ( HDD) , सॉलिड स्टेट ड्राइव ( एसएसडी) , ग्राफिक्स कार्ड आदि के बारे में ज्ञान होना चाहिए| एक बार जब आप उनके बारे में सीख गए तो आप आसानी से कंप्यूटर के बारे में अधिक सीख सकते हैं। ऐसा करने के लिए कंप्यूटर पैनल में जाकर अपनी कंप्यूटर की प्रॉपर्टीज में जाए और वहाँ अपनी रैम चेक करिये की वह DDR2 है या DDR3 | इसी तरह अपने पीसी के प्रोसेसर, हार्ड ड्राइव, डीवीडी रोम (DVD ROM) आदि की जांच के बाद में विशेष रूप से विंडोज, मैक और लिनक्स अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानने की कोशिश करे| इन सब जानकारी क्यू प्रयोग में लाएं व खुद से हार्डवेयर में और प्रैक्टिस करें इससे आपको और जानकारी मिलेगी|
- इंटरनेट सबसे अच्छा शिक्षक है (Learn from Internet)
इन्टरनेट सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है अगर आप इन्टरनेट में कुछ भी खोज करेंगे तो यह बिलकुल विशिष्ट परिणाम देता है| जब भी आप फ्री हों तो ग्राफिक्स कार्ड, नवीनतम सॉफ्टवेयर, इंटरनेट पर नऐ प्रोडक्ट्स के बारे में ताजा खबर जैसे कुछ नए आगामी उत्पादों के बारे में खोज की आदत बनाने की कोशिश करें| आप फेसबुक (Facebook) जैसे विभिन्न नेटवर्क्स में शामिल हो सकते हैं जैसे की गूगल + या लिंक्डइन (Google+ or LinkedIn) । इसी तरह, ट्विटर पर सूचियों में अपने आप को जोड़ सकते हैं और विभिन्न कंप्यूटर विशेषज्ञों को फॉलो कर उन से बहुत कुछ सीख सकते हैं|
- प्रोग्रामिंग व अन्य कम्प्यूटर लैंगुएज सीखें (Learn programming )
कम्प्यूटर लैंगुएज सीखने से आपके अपने कंप्यूटर स्किल्स बढ़ा सकते हैं क्योंकि हर कंप्यूटर विशेषज्ञ प्रोग्रामिंग की तरह वेब के विकास (Web developing) आदि कंप्यूटर भाषाओं को जानता है| यहाँ तक की हैकिंग जैसी गधिविदियाँ (जो की अवैध है) करने के लिए कोडिंग की ज़रूरत होती है| मतलब की कम्प्यूटर में कोई भी विशेष काम करना हो तो आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज आनी चाहिए|
- व ऍप्लिकेशन्स का ज्ञान बढ़ाएं (Learn about Software )
सॉफ्टवेयर की समझ अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज के युग में , सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के विकास क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। तो यह काई ज़रूरी है की आप कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर्स के बारे में पूरी जानकारी रखें| माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एडोबी, सोनी वेगास (MS Office, Adobe, Sony Vegas) आदि के बारे में जानें|
अंतिम राय :
तो ये कुछ तरीके हैं जिनसे आप कंप्यूटर विशेषज्ञ बन सकते हैं इनसे आप सीख जाएंगे की कंप्यूटर में एक्सपर्ट कैसे बनें ? अगर आप में समर्पण और कड़ी मेहनत करने की क्षमता है तो आप बिलकुल सीख जाएंगे की कंप्यूटर जीनियस कैसे बनें| बस खुद पर भरोसा रखें और परिश्रम से पीछे न हटें|
Contents
