बैंकिंग

एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | SBI ATM Card Online Apply

एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे : जब से भारतीय सरकार ने पुराने नॉट बंद किये हैं तब से लोगो के पास 2 ही रास्ते बचे हैं या तो बैंक की लंबी लाइनों में लगें या एटीएम से पैसे निकाले | लेकिन अब लोग कैशलेस सर्विस भी काफी यूज़ कर रहे हैं जिसका मतलब है अपनी शॉपिंग या पेमेंट में कॅश की जगह डेबिट कार्ड से पेमेंट करना | जी हाँ लेकिन ऐसा करने के लिए आपके पास एटीएम डेबिट कार्ड होना चाहिए | अगर आप SBI अकाउंट होल्डर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है की आपको SBI एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे जानने के लिए व अप्लाई करने के लिए लंबी लाइन में लग्न पड़ेगा यह अब आप ऑनलाइन कर सकते हैं |

यह भी देखें : एसबीआई में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे

एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

SBI बैंक भारत की प्रमुख बैंक है और इस बैंक में सबसे ज़्यादा खाता धारक है | अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो आप परेशान न हो क्योंकि स्टेट बैंक ने ऑनलाइन डेबिट एटीएम कार्ड देने की सेर्वियस भी शुरू करदी है जो की बहुत आसान है जिससे आपको घर बैठे एटीएम कार्ड मिल जाएगा|

यह भी देखें : क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करे

एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई | SBI ATM/Debit card Online Apply kaise kare?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम कम डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए निचे दिए हुए निर्देशों का पालन करें |

  • सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑफीशियल वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएँ |
  • अब स्टेट बैंक अकाउंट में लॉगिन करने के बाद e-Services ऑप्शन पर क्लिक करें|
    एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
  • आप बाएं हाथ की तरफ दिए हुए ATM Card Services पर क्लिक करें |
  • अब इधर Request ATM/Debit Card पर क्लीक कीजिये
  • अब अगले स्टेप में अपना अकाउंट मान्य के लिए OTP के जरिये अकाउंट मान्य कीजिये | इसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा इसके बाद आपके फ़ोन पर मैसेज आएगा उससे उस बॉक्स में दर्ज कर दें |
  • अब अगले स्टेप में आपको अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है उसमे अपना नाम डालें |
  • अपना कार्ड टाईप सेलेक्ट करें जिस टाईप का कार्ड आपको चाहिए |
  • अब सारी इनफार्मेशन चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें |15-20 दिन में आपका डेबिट एटीएम कार्ड आपके घर बाई पोस्ट आ जायेगा |

SBI ATM/Debit card Online Apply kaise kare

एटीएम डेबिट कार्ड को एक्टिवटे कैसे करे ?

  • एसबीआई की वेबसाइट पर जाएँ |
  • e-services सेलेक्ट करें
  • new card activation पर क्लिक करें और अपना एटीएम कार्ड नंबर डालें सबमिट करें | आपका एटीएम कार्ड एक्टिवटे हो जाएगा|

एटीएम डेबिट कार्ड को एक्टिवटे कैसे करे

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top