एसबीआई में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे : दोस्तों आजकल हर किसी का बैंक में खता है और इस बैंक अकाउंट के कई फायदे होते हैं| इस बैंक अकाउंट से आप पैसे को लें दें तो करते ही हैं, इसके साथ कई अतिरिक्त सुविधाएं भी आपको मिलती हैं जैसे की इन्टरनेट से ओनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं अपने डेबिट कार्ड की मदद से | इसी तरह से एक और फायदा है बैंक में खाता होने का जिसे हम कहते हैं इन्टरनेट बैंकिंग | दोस्तों इस युग में अगर आप जी रहे हैं तो आपको मॉडर्न व टेक्नोलॉजी से अप टू डेट रहना पड़ेगा, और नेट बैंकिंग के जरिये आप कभी भी किसी चीज़ की पेमेंट कर सकते हैं | आइये जाने कैसे करे भारत के प्रमुख बैंक एसबीआई (SBI) में नेटबैंकिंग एक्टिवेट|
यह भी देखिये :
एसबीआई में इन्टरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करे : तरीके
ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सक्रिय करने के लिए, सबसे पहले आप अपने एसबीआई शाखा में जाएँ और ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर करें | एक बार जब आप ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करेंगे तो आपको पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन एसबीआई की एक फर्स्ट टाइम लॉगिन डिटेल्स (first time login details) प्राप्त करेंगे| अगर आप पहले से ही अपने ऑनलाइन एसबीआई की प्रवेश जानकारी (first time login details) प्राप्त कर चुके हैं तो आपको ऑनलाइन एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवा को सक्रिय करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें।
अक्सर लोग सोचते हैं की मोबाइल बैंकिंग कैसे करे , नेट बैंकिंग कैसे करे व नेट बैंकिंग SBI कैसे करी जाए तो दोस्तों बस ऊपर दिए हुए तरीके को समझने के बाद अब निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें|
- First time login (नई उपयोगकर्ता लॉग-इन) के लिए निम्नलिखित की देखभाल की जरूरत है |
- सबसे पहले New User ID बनाएं |
- अब New Login Password बनाएं |
- प्रोफ़ाइल पासवर्ड भी बनाएं
एसबीआई में नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करते हैं : स्टेप्स
- स्टेप 1 : एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ (https://www.onlinesbi.com/) | अब लॉगिन बटन पर क्लिक करे |
- स्टेप 2 : अब एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे कुछ मैसेजिस होंगे| उन मैसिजिस को पढ़ें “Please Ensure the following before logging in” अब लॉगिन बटन पर क्लिक करे |
स्टेप 3 : जब आप क्लिक कर देंगे लॉगिन बटन पर तब एक विंडो आएगी उसमे अपना यूजरनाम व पासवर्ड डालें जो की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आपको भेज गया था | अब लॉगिन बटन पर क्लिक करें |
- स्टेप 4 :अब आप लॉगिन हो जाएंगे, इसके बाद आप्को अपना Username व passsword री-क्रिएट करना पड़ेगा अब वो करने के बाद सेव करे |
- स्टेप 5 :अब आपकी एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग चालू हो जाएगी |
Contents
