Aloevera Ke Fayde : एलोवेरा का नाम हम सबने अक्सर सुना होगा यह एक बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है जो की हमारे कई तरह के रोगो में लाभदायक होता है इसीलिए अगर आप एलोवेरा के फायदे जानना चाहे तो हम आपको इसके फायदों के बारे में बताते है | वैसे इससे पहले हम दूध के फायदे, बादाम के फायदे, तनाव कैसे दूर करे पढ़ चुके है जिसके माध्यम से आपने उनके कुछ महत्वपूर्ण लाभ जाने की इनसे आपको क्या-2 लाभ मिलता है | एलोवेरा आपके घरेलु इलाज के लिए भी काफी लाभदायक होता है जो की आपकी कई गंभीर बीमारियों में जड़ी बूटी का काम करती है जिनकी मदद से आप अपनी बीमारी को दूर कर सकते है |
यह भी देखे : मलेरिया में क्या खाये
एलोवेरा का चेहरे पर उपयोग
Aelovera Ka Chehre Par Upyog : अगर आप एलोवेरा का उपयोग अपने चेहरे पर जानना चाहे तो हमारे माध्यम से इसके कई ऐसे उपाय जिनकी मदद से आप आसानी से अपने चेहरे की देखभाल कर सकते है :
त्वचा के मुहांसे
अगर आप प्रतिदिन अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा कर मुँह धो देते है तो आपके फेस के सरे मुहांसे ख़त्म हो जाते है इसीलिए आप मुहांसो को दूर करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग कर सकते है |
फेस साफ़ करने के लिए
एलोवेरा आपके चेहरे पर ग्लो लाता है क्योकि एलोवेरा में हाइड्रेट होता है और यह हमारी फेस की नयी कोशिकाओं में बढ़ने में मदद करता है इसीलिए इसके लगातार उपयोग से हमारी त्वचा साफ़ हो जाती है |
यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए
एलोवेरा के औषधीय गुण
Elovera Ke Aushdhiya Gun : वैसे तो एलोवेरा के कई औषधीय गुण होते है जो की हमारे लिए काफी फायदेमंद होते है इसीलिए हम आपको एलोवरा के सेवन के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताते है जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है जिनकी मदद से आप अपने अन्य प्रकार के रोगो से मुक्ति पा सकते है जाने क्या फायदे है वह ?
- एडॉप्टोजेन
- पाचन क्रिया में सहायक
- कब्ज़ की समस्यां
- रोग प्रतिरोधक प्रणाली
- ह्रदय रोग और मोटापा
- वजन कम करना
- मुंह की सफाई
- जख्म या घाव
- एंटी सेप्टिक, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल
- मधुमेह से लड़ने में
- कैंसर से लड़ने में
- खिंचाव के निशान को कम करता है
- बालों के लिए फायदेमंद
यह भी देखे : Aam Ke Fayde
एलोवेरा के फायदे
Aelovera Juice Pine Ke Fayde : एलोवेरा के जूस पिने के कई फायदे होते है जिनमे से हम आपको कुछ फायदे बताते है जो की आपके लिए काफी फायदेमंद है जाने क्या है वो फायदे और इन फायदों की मदद से आप किस तरह से आप अपनी बीमारियों में राहत पा सकते है :
कोलेस्ट्रॉल कम करता है
एलोवेरा जूस पीने से हमारे शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हो जाती है इसीलिए अगर आप एलोवेरा के जूस का सेवन प्रतिदिन करते है तो निश्चित ही आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में कमहोगी और ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों में मदद मिलेगी |
प्रतिरक्षा प्रणाली सशक्त बनाने में
एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक पायी जाती है और यह हमारी सभी तरह की बीमारियों में लड़ने में मदद करता है इसीलिए अगर आप एलोवेरा जूस का सेवन करते है तो निश्चित ही आपकी सबहि बीमारियां ख़त्म हो जाती है |
You have also Searched for :
एलोवेरा के फायदे और नुकसान
एलोवेरा का जूस कैसे बनाये
एलोवेरा जेल
एलोवेरा विकिपीडिया
एलोवेरा जूस के नुकसान
Contents
