Aids Ka Safal Ilaj : एड्स इस बीमारी का नाम तो अपने कई बार सुना होगा यह एक बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारी होती है ये बीमारी हमारे शरीर में उत्पन्न एक वायरस के कारणवश होती है जिसका नाम HIV Virus (Human Immuno Deficiency Virus) है ये वायरस एक शरीर से दूसरे शरीर में फैलता है | तो आज हम आपको एड्स से बचने के लिए क्या-2 उपाय करने चाहिए इनकी जानकारी देते है वैसे इस बीमारी से बचने के लिए एक बहुत लम्बा शेड्यूल हमारे डॉक्टर्स द्वारा निर्धारित किया जाता है जिससे की हम कही हद तक एड्स जैसी बीमारी को अलविदा कह सकते है इसीलिए हम आपको ऐसे ही कुछ आसान से उपाय बताएँगे जिससे की आप इस घातक और जानलेवा बीमारी से अपनी रक्षा कर सकते हो |
यहाँ भी देखे : डिप्रेशन का इलाज़
HIV के कारण
HIV Ke Karan : एचआईवी एक घटक बीमारी है इसीलिए हम आपको इस बीमारी से बचने के लिए कुछ कारण बताते है जिनके माध्यम से आप जान सकते है की HIV किन कारणों से fail सकता है :
- अगर आप किसी भी HIV संक्रमित व्यक्ति के साथ बिना Condom के प्रयोग से यौन सम्बन्ध बनाते है |
- कोई एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से खून लेने पर यह हो सकता है |
- कोई ऐसा व्यक्ति जिसे पहले से HIV पॉजिटिव हो उसका झूठा खाना खाने से भी एड्स फैलता है |
- किसी भी एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से जन्म के समय या स्तन पान करते समय बच्चे को एचआईवी संक्रमण होने का बहुत खतरा रहता है |
- कोई echaeevee संक्रमित व्यक्ति की प्रयोग की हुई कोई सुई, इंजेक्शन या सिरिंज किसी अन्य व्यक्ति के लगने से भी इस बीमारी को बढ़ावा मिलता है |
यहाँ भी देखे : दांत दर्द का इलाज
एड्स के उपचार
Aids Ke Upchar : एड्स से बचने के लिए आप हमारे बताये गए कुछ उपाय करे जिनसे की आप आसानी से ही इन बिमारिओ से दूर रह सकते है :
- एड्स के रोगी को अपने PH लेवल सुधारने के लिए हरी सब्जियों जैसे लौकी, पत्तागोभी, या कद्दू का जूस पेय |
- तुलसी के पट्टी का रास निकल कर उसका सेवन करे |
- gehu का ज्वारे का रस के सेवन से इस बीमारी का इलाज संभव है |
- बेल का फल का जूस पीने से भी इलाज में सहायता मिलती है |
- गिलोय के रस का सेवन करने से इलाज संभव है अथवा कही हद तक इस बीमारी को दूर करने में भी सहायता मिलती है |
यहाँ भी देखे : पेट में गैस का इलाज
एड्स का आयुर्वेदिक इलाज बाबा रामदेव
Aids Ka Ayurvedic Ilaj Baba Ramdev : योग के महान गुरु बाबा रामदेव जी के द्वारा कुछ ऐसे आसान योग बताये गए जिनसे की आप काफी कुछ सीख सकते है और इनके प्रयोग से अपनी एड्स की बीमारी को भी दूर कर सकते है या उस बीमारी में रहत पा सकते है :
- बाबा रामदेव के अनुसार अगर आप हफ्ते में दो से तीन बार लगातार साइकिल चलाये, तैराकी करे, पैदल चले, दौड़ लगाए तथा एरोबिक नृत्य करे |
- आपको हर तरह का व्यायाम करना चाहिए लेकिन ध्यान रहे की शरीर में खिचाव पैदा करने वाले व्यायामों में आप केवल 10 से 30 सेकंड ही ले और उसके बाद एक गहरी सांस ले |
- कॉन्सेंट्रेटे करने के लिए आप एक बंद कमरे में अपनी भुजाओ को sthir करके खड़े रहे और अगर हो सके तो एक पांव पर खड़े हो जाये जिससे की इस बीमारी को रोकने में मदद मिलती है |
- योग भी करे जिसके लिए आप गुप्तपद्मासन का प्रयोग करे जो योग आपको अपने योग गुरु से सीख सकते है की किस तरह से इस योग का उपयोग करेंगे |
- इस बीमारी से लड़ने के लिए प्राणायाम भी बहुत अच्छा और सरल उपाय है जिससे की इस बीमारी से लड़ा सकता है |
You have also Searched for :
एचआईवी का इलाज 2020
एड्स का नया इलाज
एच आई वी का इलाज
एड्स की दवा
एड्स का सफल इलाज 2020
एचआईवी का आयुर्वेदिक इलाज
Contents
