
एडवांस नया साल शायरी : नव वर्ष आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन लोगो में नए साल को लेकर हर साल की तरह इस साल भी दीवानापन देखा जा सकता है | लोग अभी से नया साल मुबारक 2020,नए साल व्हाट्सएप्प स्टेटस, एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2020, नया साल मुबारक सन्देश व messages , नये साल की हार्दिक शुभकामनायें आदि अभी से भेजनी शुर कर दी हैं |
नए साल की शायरी | Happy New Year
मत ढूंढो नये साल पे मुझे अपनी तन्हाई में
मैं यही हु अपनी रजाई में।
नया साल मुबारक हो
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे.
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल कि शुभकामनाये ।
एडवांस नया साल शायरी | Advance New Year Shayari
“फूल खिल कर चमन में खुसबू फैलता है…
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है…
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है…
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है…!!!”
Happy New Year 2020
कोई दुख ना हो,
कोई गम ना हो,
कोई आंख कभी नम ना हो,
कोई दिल किसी का तोडे ना, कोई साथ किसी का छोड़े ना,
बस प्यार का दरिया बहता हो
काश की 2020 हम सब के लिये ऐसा हो
नया साल मुबारक 2020
खुदा करे कि नया साल आप सभी को रास्ता है जिसे चाहे वह भी आपके पास आए
जो चाहे वह सब कुछ आपके पास आए
क्योंकि आपको फिर उसके पास न जाना पड़ता हैनया साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2020
नया साल मुबारक सन्देश
खुदा करे के नया साल आपको रास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये
आप सारा साल कंवारे न रहे
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
2020 नए साल कि शुभकामनाये !
Happy New Year Messages
जो दिल के पास है नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं
भूल जाओ बीते हुए कल को
स्वागत करवाने वाले पहलुओं को मुस्कुराओ
और मुस्कुराने दो नया साल को भी सुना
नया साल एसएमएस
ना तलवार की धार से
ना गोलियों की बौछार से
नये साल की शुभकामनायें
करता हूँ विश आपको मैं प्यार से!
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते है,
आर दर्द को चुप चाप सहते है,
आँखों से छलक न आँसु,
इस लिए हर वक़्त मुसुरक़ते है,
कहीं आप हमसे पहले विश कर दे,
आप से पहले नया साल का मुबारक बाद देते है।नये साल की हार्दिक शुभकामनायें !
नई ईयर व्हाट्सएप्प मेसेज
आप भी अपने दोस्त , गर्लफ्रेंड , बॉयफ्रेंड , पति / पत्नी , बहन , भाई को नए साल २०२० पर ये सन्देश भेज सकते है इसलिए इस उत्साह को देखते हुए हम भी आज आपके लिए लाये हैं एडवांस नया साल शायरी यानी नए साल की शायरी | जिन्हें आप व्हाट्सएप्प व फेसबुक पर भी भेज सकते हैं | आपके इसके साथ एडवांस क्रिसमस शायरी भी भेज सकते हैं |
1000 Friends on Facebook,
500 on Twitter,
400 on Whatsapp,
200 on BBM
& out of them all
I am wishing you a
very Happy New Year in Advance
माय बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर
ब्रैट स्टार for जनवरी
क्या भरोसा मोबाइल का बैटरी का
चार्ज का, नेटवर्क का
बैलेंस का ..
एडवांस में नया साल मुबारक हो!
हैप्पी नई ईयर विश | Happy New Year Wishes
यह भी देखें :
खुदा करे कि नया साल आप सभी को रास्ता है जिसे चाहे वह भी आपके पास आए
जो चाहे वह सब कुछ आपके पास आए
क्योंकि आपको फिर उसके पास न जाना पड़ता है
नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2020 !
इससे पहले की मोदी जी कला धन ले आएं
इससे पहले की राहुल गाँधी की शादी हो जाये
इस पहले की सनी लियॉन की नयी फिल्म आजाये
इससे पहले की आपका नेटवर्क चला जाये
इससे पहले की मेरा बैलेंस ख़त्म हो जाये
Let me wish you a very happy new year in advance !
Leave a Reply