आज हम आपको बताने जा रहे है एटीएम से पैसे कैसे निकाले| आप में से हर किसी के पास खुद का बैंक अकाउंट होगा ये तो एक आम बात है| पर क्या आपके पास एटीएम Card है और क्या आपको ATM से पैसे निकलने की विधि पता है? तो हम आज आपको बातएंगे की एटीएम से पैसे कैसे निकाले, एटीएम जानकारी, और ए टी एम का प्रयोग कैसे करे|
एटीएम कार्ड क्या है?
आगे भड़ने से पहले जानते है एटीएम कार्ड क्या होता है| एटीएम कार्ड बैंक द्वारा दी गयी एक सुविधा जिसको आप एटीएम मशीन के जरिये कभी भी और कही भी अपने अकाउंट से पैसे निकल सकते है|
एटीएम से पैसे कैसे निकाले: एटीएम से पैसे निकालने की विधि
- अब हम आपको बताने जा रहे है कैसे करे एटीएम कार्ड को इस्तेमाल जिससे एटीएम से पैसे कैसे निकले के अपने सवाल से छुटकारा पा सके|
- सबसे पहले तो आपके पास आपके अकाउंट का एटीएम कार्ड होना चाहिए| एटीएम से पैसे निकलने के लिए|
- अगर आपके पास एटीएम कार्ड नही है तो अपने बैंक कहते की शाखा में जाए और वहां जाके बनवाये| एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक में जेक आवेदन करना होगा जिसके एक हफ्ते बाद आपको आपका एटीएम कार्ड बैंक जाके लाना होगा|
- अब जब आपके पास आपके अकॉउंट का एटीएम कार्ड झाई तो हम अब आगे भड़सकते है एटीएम से पैसे निकलने की विधि के लिए|
- अब आपको अपने किसी भी नजदीकी एटीएम सुविधा पर जाना होगा| जिसके के जरिये आप अपने खाते में से पैसे निकाल सके|
- अब आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन की स्लॉट में डालना होगा और तीन सेकंड रुके फिर उससे वापिस निकाल ले|
- अब आपको आगे भड़ने के लिए अपनी भाषा चुन्नी होगी| वह ऑप्शन आयँगे हिंदी या इंग्लिश जो आप चुनना कहते है उसपे क्लिक करदे|
- इस करने के बाद वह ऑप्शन आयगा एंटर पिन कोड तो आपको वहां अपने एटीएम कार्ड का पिन कोड डालना होगा|
- अब आपको अपने खाते का प्रकार चुना होगा की सेविंग खाता है या फिर करेंट जो भी आपके खाते का प्रकार है उससे चुनलिजिये|
- इस करते ही वह ऑप्शन आयगा की आपको कटे की जानकारी लेनी है या खाते में से पैसे निकलने है तो आप खाते में से पैसे निकालने है को चुन लीजिये|
- इसके बाद मशीन आपसे पुचेगी की आप को रस्सीत चाइये या नही अपने हिसाब से है या नही का ऑप्शन चुन लीजिये|
- अब आपको अपने खाते में से जितने भी पैसे निकालने है उतनी रकम लिखदे और एंटर कर दीजिये|
- अब आप खाते में से पैसे निकल जायँगे अब वहां दिए गए स्लॉट में से अपने पैसे निकले और रसीद लेले |
- आखिर में वहां कैंसिल बटन को दो तीन बार दबाये और चले जाए|यही बस साधारण सी परिक्रिया है एटीएम से पैसे निकालने की| अब आप जान गए हैं कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले|
यह भी देखें :
- कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने
- क्लिक्ससेंस से पैसे कैसे कमाए
- इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाएं
- एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं
Contents
