कैसेकरे.भारत में आज मैं आपको सिखाऊंगा कैसे करे एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट इस्तेमाल आज कल Wifi हर किसी के घर पर है| Wifi को लगवाने का ख़र्च भी काफी होता है| तो ऐसे में हम लाये है आप के लिए एक जानकारी जिससे आप अपने घर में फ्री में इन्टरनेट वाईफाई चलला सके | उस के लिए आपके पास बस एक स्मार्टफ़ोन होना जरूरी है जिससे जरिये उस एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में भी इन्टरनेट चला सकते है| आपको मैं यह तो बताऊंगा साथ में आप 3G/4G डोंगल को वाईफाई की तरह इस्तेमाल कैसे करे भी सीख सकते हैं |
कैसे बनाये फ़ोन को वाईफाई
1. सब से पहले तो आप के पास एक स्मार्ट फ़ोन फ़ोन होना जरूरी है|
2. अब इन्टरनेट कनेक्शन चालू कर दीजिये और देखे की इन्टरनेट चल रहा है या नही|
3. अगर आप के फ़ोन में इन्टरनेट चलग्या है तो आप आगे बढ़ सकते है|
4. अब आप को अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है|
5. फ़ोन की सेटिंग में theatring hotspot ऑप्शन में जाये|
6. hotspot theatring का ऑप्शन फ़ोन की सेटिंग में होता है पर अलग अलग जगह फ़ोन के हिसाब से|
7. theatring hotspot के ऑप्शन में आपको Turn On Hot Spot पर क्लिक करे| इसे करने से हॉटस्पॉट चालू हो जायगा|अब set-up हॉटस्पॉट पर क्लिक करe और उससे खोले| वहां अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट या device name का ऑप्शन आ रहा होगा| वहां क्लिक करे और पहले लिखें नाम या नंबर को हटा के अपना नाम लिख दे|
8. इस बात का ध्यान जरूर रखे की हॉट स्पॉट चालू करने से पहले आपके फ़ोन में इन्टरनेट चालू होना चाहिए|
9. हॉट्स पॉट चालू करने के बाद आपका फ़ोन अब वाईफाई बन गया है| और अब आप दूसरे फोन में इन्टरनेट चला सकते है| जिस तरह से आप एक फ़ोन का इन्टरनेट दुसरे मोबाइल में चला सकते हैं वैसे ही आप एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प भी चला सकते हैं |
यह भी देखें : मेमोरी कार्ड से फोटो कैसे रिकवर करे
कैसे करे दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट इस्तेमाल
1. अब आपको दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट चलाना है |
2. अब दूसरे फ़ोन (जिस में आप को इन्टरनेट चलना है)उसमे WIFI के ऑप्शन को खोले|
3. WIFI के ऑप्शन खोलने के बाद उससे चालू करे| Wifi चालू करने के बाद वहां अवेलेबल Wifi नेटवर्क आ रहे होंगे| अब वहां आपके फ़ोन का नाम आ रहा होगा उसपे क्लिक करे और कनेक्ट करे|
4. कनेक्ट करने के बाद आपके फ़ोन में भी इन्टरनेट चल जायगा|
5. यही तरीका हर उस फ़ोन में करे जिस फ़ोन में आपको इन्टरनेट चलना है|
यह भी देखें : पेन ड्राइव फॉर्मेट कैसे करे
Contents
