मोबाइल ट्रिक्स

कैसे करे एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट इस्तेमाल

कैसेकरे.भारत में आज मैं आपको सिखाऊंगा कैसे करे एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट इस्तेमाल आज कल Wifi हर किसी के घर पर है| Wifi को लगवाने का ख़र्च भी काफी होता है| तो ऐसे में हम लाये है आप के लिए एक जानकारी जिससे आप अपने घर में फ्री में इन्टरनेट वाईफाई चलला सके | उस के लिए आपके पास बस एक स्मार्टफ़ोन होना जरूरी है जिससे जरिये उस एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में भी इन्टरनेट चला सकते है| आपको मैं यह तो बताऊंगा साथ में आप 3G/4G डोंगल को वाईफाई की तरह इस्तेमाल कैसे करे भी सीख सकते हैं |

एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट चलाएं

कैसे बनाये फ़ोन को वाईफाई

1. सब से पहले तो आप के पास एक स्मार्ट फ़ोन फ़ोन होना जरूरी है|
2. अब इन्टरनेट कनेक्शन चालू कर दीजिये और देखे की इन्टरनेट चल रहा है या नही|
3. अगर आप के फ़ोन में इन्टरनेट चलग्या है तो आप आगे बढ़ सकते है|
4. अब आप को अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है|
5. फ़ोन की सेटिंग में theatring hotspot ऑप्शन में जाये|
6. hotspot theatring का ऑप्शन फ़ोन की सेटिंग में होता है पर अलग अलग जगह फ़ोन के हिसाब से|
7. theatring hotspot के ऑप्शन में आपको Turn On Hot Spot पर क्लिक करे| इसे करने से हॉटस्पॉट चालू हो जायगा|अब set-up हॉटस्पॉट पर क्लिक करe और उससे खोले| वहां अपने फ़ोन के हॉटस्पॉट या device name का ऑप्शन आ रहा होगा| वहां क्लिक करे और पहले लिखें नाम या नंबर को हटा के अपना नाम लिख दे|
8. इस बात का ध्यान जरूर रखे की हॉट स्पॉट चालू करने से पहले आपके फ़ोन में इन्टरनेट चालू होना चाहिए|
9. हॉट्स पॉट चालू करने के बाद आपका फ़ोन अब वाईफाई बन गया है| और अब आप दूसरे फोन में इन्टरनेट चला सकते है| जिस तरह से आप  एक फ़ोन का इन्टरनेट दुसरे मोबाइल में चला सकते हैं वैसे ही आप एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप्प भी चला सकते हैं |

यह भी देखें : मेमोरी कार्ड से फोटो कैसे रिकवर करे

फ़ोन को वाईफाई बनाये

कैसे करे दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट इस्तेमाल

1. अब आपको दूसरे फ़ोन में इन्टरनेट चलाना है |
2. अब दूसरे फ़ोन (जिस में आप को इन्टरनेट चलना है)उसमे WIFI के ऑप्शन को खोले|
3. WIFI के ऑप्शन खोलने के बाद उससे चालू करे| Wifi चालू करने के बाद वहां अवेलेबल Wifi नेटवर्क आ रहे होंगे| अब वहां आपके फ़ोन का नाम आ रहा होगा उसपे क्लिक करे और कनेक्ट करे|
4. कनेक्ट करने के बाद आपके फ़ोन में भी इन्टरनेट चल जायगा|
5. यही तरीका हर उस फ़ोन में करे जिस फ़ोन में आपको इन्टरनेट चलना है|

यह भी देखें : पेन ड्राइव फॉर्मेट कैसे करे

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top