आजकल हर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल है और एंड्राइड मोबाइल चलाने के साथ कभी कभी हमारा मोबाइल हैंग होने लग जाता हैं ऐसा कई वजहों के कारण हो सकता है| तो इन सब परेशानियो से बचने के लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताने वाला हूँ जिससे आप अपना एंड्राइड मोबाइल बिना किसी परेशानी के चला सकते हैँ| इन निर्देशो के पालन से आप 2 मिनट में अपने मोबाइल की गति तेज कर सकते हैं| तो मित्रो आज मैं आपको सिखाऊंगा की एंड्राइड फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं या मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं|
संपादक नोट: निचे दी हुई कुछ फोटोज विभिन्न प्रकार के मोबाइल में अलग हो सकता है मगर सेटिंग्स सब मोबाइल फोन में सामान ही रहती है|
एंड्राइड फ़ोन की स्पीड तेज करने के तरीके
तरीका 1 : अपनी मोबाइल की ऍप कैशे क्लियर करें (Clear your app cache)
समय के साथ आपके मोबाइल के प्रोग्राम्स आपके फ़ोन में केशे जमा करते रहते हैं जिससे आपका फ़ोन सुस्त और धीरे हो जाता है| इस परेशानी को ठीक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से केशे हटाना पड़ता है| केशे हटाने की विधि:
- सेटिंग्स में स्टोरेज मेनू पर जाएँ। यहां पर आप देखेंगे कि वास्तव में कितना कैश स्पेस उपयोग में है।
- डाटा पर क्लिक करें |
- केशे डीलीट करने के लिए ओके बटन पर क्लिक करें |
- इससे आपकी कैसे क्लियर हो जाएंगी और आपका फोन तेज़ चलने लगेगा|
तरीका 2 : ब्लॉटवेयर को डिसएबल करें (Disable Bloatware)
जब आप अपना फ़ोन करते हैं तो आपका फ़ोन पहले से लोडेड ऍप से भरा होता है| जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट और अन्य| अगर आप इन ऍप का इस्तेमाल नहीं करते तोह इनको अपने मोबाइल से हटा देना चाहिए क्योंकि ये न सिर्फ जगह घेरते हैं बल्कि ये आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में भी चलते रहते हैं चाहे आपने इन्हें बिलकुल इस्तेमाल न किया हो|
ब्लॉटवेयर को हटाने के तरीके
- सेटिंग्स में एप्लीकेशन मेनेजर पर जाएँ| अब ऍप्लिकेशन्स पर क्लिक करें|
- अपने फ़ोन पर ऍप की सम्पूर्ण लिस्ट देखने के लिए “आल टैब” पर क्लिक करें|
- जिस एप्लिकेशन से आप छुटकारा पाने चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें|
- डिसएबल या अनइन्सटॉल पर क्लिक करें| अगर आपने अनइन्सटॉल पर क्लिक या और बटन डिसएबल में चेंज हो जाए टैब आप फिर से उसपर क्लिक करें|
- ओके पर क्लिक करें|
तो मित्रो ऊपर दिए हुए निर्देशो का पालन करके आप अपने मोबाइल की स्पीड तेज करें तथा ये इंटरनेट की स्पीड बढ़ाएं में कारगर साबित होता है|
Contents
