android

एंड्राइड मोबाइल से वायरस कैसे निकाले | Remove Virus from Android

एंड्राइड मोबाइल से वायरस कैसे निकाले : दोस्तों आजकल एंड्राइड मोबाइल सब के पास है और हर कोई चाहता है की उसका एंड्राइड मोबाइल एकदम फ़ास्ट बिना किसी हैंगिंग प्रॉब्लम के चले लेकिन ऐसा कई बार होता है की हमारा एंड्राइड मोबाइल एकदम स्लो पड़ जाता है, उसमे ऍप्स हैंग होने लग जाती है आदि, यह सब परेशानी होती है वायरस की वजह से | जी हाँ दोस्तों एंड्राइड मोबाइल में अगर वायरस आजाये तो आपको मोबाइल को भारी नुक्सान हो सकता है |

यह भी देखें : एंड्राइड फ़ोन को रिसेट कैसे करे

मोबाइल में वायरस कैसे पता करें ?

अगर आपके मोबाइल में वायरस आ गया तो आपको मोबाइल हैंग होना. फ़ोन स्लो पड़ जाना, लॉक न खुलना, फ़ोन अपने आप रीस्टार्ट होना जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | ये मोबाइल वायरस की फाइल के रूप में आपके फ़ोन में आते हैं| जैसे की इन्टरनेट से डाउनलोड करी हुई किसी विडियो, गाने या फाइल के साथ या ब्लूटूथ से ली हुई फाइल से|

यह भी देखें : मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाये

एंड्राइड मोबाइल से वायरस कैसे निकाले : तरीके

एंड्राइड मोबाइल से सफलतापूवर्क वायरस निकालने के वैसे तो कई रास्ते हैं लेकिन इनमे से ज़्यादातर तरीको से आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट यानी की फॉर्मेट हो जाता है| तो आइये देखे कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप बिना अपना डाटा खोये अपने फ़ोन से वायरस निकाल सकते हैं |

तरीका 1 : एंड्रॉयड फोन से वायरस एप्लिकेशन को अनइंसटाल करके

कई बारी हमको पता भी नहीं चलता है और हमारे मोबाइल में वायरस इनस्टॉल हो जाता है जो की बैकग्राउंड में चलता रहता है| तो इसको निकालने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें |

  • सबसे पहले अपने मोबाइल का इन्टरनेट बंद करदें |
  • अब मोबाइल सेटिंग्स में जाएं, apps पर क्लिक करें उसमे application manager खोलें |
  • इसमें से आपको जितनी भी हल ही में डाउनलोड करी एप्प्स है वो दिख जाएंगी |
  • अगर आप इनमे से ऐसी किसी ऍप को नहीं जानते है तो उसे तुरंत अनइंसटाल कर दे| ऐसा करने के लिए उस ऍप पर क्लिक करें और अनइन्सटॉल के बटन पर क्लिक कर उसे डिलीट करदें |
  • अब फ़ोन को रीस्टार्ट कर लें |

एंड्राइड से वायरस कैसे निकाले

तरीका 2 : एंड्रॉयड फोन में एंटीवायरस इनस्टॉल कर उसे रन करें

सबसे आसान तरीके वायरस निकालने के लिए है की अपने फ़ोन में एंटीवायरस इंस्टॉल करें जैसे की CCleaner, Avast

  • ऍप को ओपन करें
  • मेनू से full device scan पर क्लिक कर अपने पूरे मोबाइल को स्कैन करें
  • अब इन्फेक्टेड फाइल को डिलीट करे अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करें | आप आसानी से अब फ़ोन चला पाएंगे |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top