सेहत

उल्टी का घरेलु इलाज़

Ulti Ka gharelu Ilaj : उल्टी वैसे तो एक आम समस्या है लेकिन कभी-2 ये बहुत दर्द-कारक और परेशानी वाली होती है क्योंकि उल्टी बहुत घातक होती है क्योंकि अक्सर सिर-दर्द की वजह से उल्टी होती है और अधिक कमजोरी और थकान की वजह से भी हो जाती है | किसी-2 को उलटियाँ यात्रा करते समय तो किसी को तबियत ख़राब होने पर आती है अगर आपको कोई आम उल्टी होती है तो हमारे पास कुछ ऐसे तरीके है जिनके माध्यम से आप स्वयं ही अपनी उल्टिओं को सही कर सकते है | तो जाने ऐसे कुछ घरेलु उपाय जिनसे आपको उल्टी शीध्र ही ठीक हो जाती है |

यह भी देखे : अशुद्ध जल को शुद्ध कैसे करें

उल्टी आना

Ulti Aana : उल्टी यानि Vomiting इसका कोई समय नहीं होता ये कभी भी आ सकती है लेकिन हमारे पास ऐसे कुछ बेहतरीन आंतरिक या उपाय है जिनके माध्यम से आप अपनी उल्टिओं पर संयम रख सकते है तो अज्निये हमारे कुछ ख़ास उपाय :

यह भी देखे : फुंसी का घरेलू इलाज

यात्रा के दौरान उल्टी

Yatra Ke Dauran Ulti : किसी व्यक्ति को कभी-2 यात्रा के दौरान उल्टियां होती है तो ये हैस ऐसे कुछ उपाय जिनके माध्यम से आप अपनी उल्टिओं पर काबू पा सकते है :

  • अगर आप यात्रा कर रहे है तो आप यात्रा के दौरान लहसुन चबाये आपको उल्टी नहीं होगी |
  • यात्रा करते समय आप इलायची के दो दाने मुह में डाले जिससे की उल्टी में काफी आराम मिलता है क्योंकि इलायची पेट की एसिडिटी को दूर करता है |
  • उल्टी होने पर बर्फ को भी चूसने से उल्टी का उपचार हो सकता है |
  • जब कभी आपको उल्टी का एहसास हो तो उस एहसास को दूर करने के लिए नीम्बू का टुकड़ा काले नमक के साथ मुह में रखे ले |
  • शहद एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी कार्य करता है इसलिए उल्टी को रोकने के लिए आप एक ग्लास में शहद ले जिससे की उल्टी का होना बनाड़ हो जाता है |

उल्टी आना

बच्चों की उल्टी का इलाज

Baccho Ki Ulti Ka Ilaj : जब किसी बच्चे को उल्टी हो तो कुछ आसान से उपाय जिनके माध्यम से आपकी उल्टियां दूर हो जाती है यह उपाय वैसे तो कोई भी व्यक्ति कर सकते है :

  • अगर आपको जब-कभी उल्टी महसूस हो या जी मचलना शुरू हो तो आप एक कड़क अदरक की चाय पीये या फिर अदरक का एक टुकड़ा मुह में लेकर उसे चूसते रहे जिससे की उल्टी आना बंद हो जाती है |
  • उल्टी महसूस होने पर पुदीने की पत्तियो के सेवन करने से उल्टियां रुक सकती है |
  • कभी उल्टियां अत्यधिक ऑपरेशन करती है तो उस समय आप कला नमक और सिरका मिलाये और उसको चाटे जिससे की उल्टी रुक जाती है |

यह भी देखे : खाज खुजली का इलाज़

उल्टी में खून आना

Ulti Me Khun Aana : कभी-2 उल्टियां इतनी भयंकर हो जाती है की उसमे हमारे पेट का मॉल निकलने के बजाय शरीर का खून उल्टिओं की सहायता से निकलता है तो इन कुछ उपयो से आप खून की उल्टिओं को भी रोक सकते है :

  • दलसेनि की सहायता से भी आप उल्टिओं को काफी हद तक रोक सकते है जिसके लिए आपको दालचीनी का टुकड़ा पानी में उबालिये और उसमे शहद मिला कर चाहे तो उसकी चाय बना कर पी सकते है या ऐसे ही उसको चाट सकते है |
  • पेट में हाइपर एसिडिटी बनने की वजह से उल्‍टी होने लगती है। चावल को पानी में उाबलिये और उसके पानी को निकाल कर ठंडा कीजिये। फिर उस पानी का सेवन कीजिये
  • जब उल्टी काफी समय से हो रही है और अधिक उपचार करने पर भी नहीं रुक रही तो आप प्याज़ का रस उसे घिस कर निकालिये और थोड़ी सी काली मिर्च डालिये और हर 2-3 घंटे बाद उसे पीजिये |

You have also searched for : 

बच्चों को उल्टी
उल्टी दस्त का उपचार
सफर के दौरान उल्टी
जी मिचलाना का इलाज

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top